राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bundi: 'औरंगजेब को धूल चटाने वाले राव राजा सूरजमल हाड़ा के नाम हो कोटा एयरपोर्ट' राजपूत समाज ने की मांग !

Rajput community Protest Bundi: बूंदी। राजस्थान के बूंदी में राव राजा सूरजमल हाड़ा का 600 साल प्राचीन स्मारक तोड़ने का विवाद अब तक नहीं थमा है। KDA के तीन अफसरों को निलंबित कर दिया गया है। फिर से स्मारक का...
06:19 PM Sep 23, 2024 IST | newrajrhb@gmail.com

Rajput community Protest Bundi: बूंदी। राजस्थान के बूंदी में राव राजा सूरजमल हाड़ा का 600 साल प्राचीन स्मारक तोड़ने का विवाद अब तक नहीं थमा है। KDA के तीन अफसरों को निलंबित कर दिया गया है। फिर से स्मारक का निर्माण किया जा रहा है। मगर अब राजपूत समाज (Rajput community Protest Bundi) उसी जमीन पर स्मारक बनाने के साथ कोटा एयरपोर्ट का नामकरण राव राजा सूरजमल हाड़ा के नाम से करने की मांग कर रहा है।

राजपूत समाज की मांग उसी जगह हो स्मारक का निर्माण

बूंदी में राव राजा सूरजमल हाड़ा के 600 साल पुराने स्मारक को ध्वस्त करने के विरोध में राजपूत समाज के लोगों ने सोमवार को बूंदी कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने सरकार पर इतिहास मिटाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार- प्रशासन उसी जगह छतरी का निर्माण करे नहीं तो राजपूत समाज के लोग घर-घर से एक-एक ईंट लेकर निकलेंगे और राव राजा की छतरी का निर्माण करवाकर ही दम लेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक छतरी का उसी स्थान पर निर्माण नहीं होगा राजपूत समाज चुप नहीं बैठेगा।

'कोटा एयरपोर्ट का नाम राव राजा सूरजमल के नाम हो'

राजपूत समाज के लोगों ने कोटा एयरपोर्ट का नाम राव राजा सूरजमल हाड़ा के नाम करने की मांग भी की। राजपूत समाज के लोगों ने कहा कि राव राजा सूरजमल हाड़ा ने औरंगजेब को भी धूल चटाई थी। कोटा एयरपोर्ट का नाम राव राजा सूरजमल हाड़ा के नाम पर रखा जाए, अगर ऐसा नहीं किया गया तो एयरपोर्ट का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा।  करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सिंह खिजुरी ने बताया कि हमारी दूसरी मांग कोटा एयरपोर्ट के मुख्य प्रवेश द्वार पर राव सूरजमल हाडा की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की है। महाराव राजा ब्रिगेडियर भूपेश हाडा ने स्मारक तोड़ने का आदेश देने वालों पर कार्रवाई की मांग की।

कलेक्ट्रेट तक निकाली रैली, SDM को दिया ज्ञापन

इससे पहले राजपूत समाज की ओर से बहादुर सिंह सर्किल से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली गई। कलेक्ट्रेट में प्रवेश के दौरान लोगों की पुलिस से नोंकझोक भी हुई। जिसके बाद लोगों ने पुलिस- प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोड जाम कर दी। हालांकि करीब आधा घंटे बाद SDM ने लोगों के बीच पहुंचकर ज्ञापन लिया, तब हंगामा शांत हुआ।

यह भी पढ़ें :Rajasthan: राजस्थान में नए जिलों पर क्या बोले पूर्व CM अशोक गहलोत ? भजनलाल सरकार को दी नसीहत

यह भी पढ़ें :Udaipur: उदयपुर के मावली में मदरसे को जमीन आवंटन का विरोध ! बंद रहे स्कूल- बाजार

Tags :
Bundi newsKota AirportRajasthan NewsRajput community Protest Bundiकोटा एयरपोर्टबूंदी न्यूज़बूंदी में राजपूत समाज का विरोध प्रदर्शनराजस्थान न्यूज़
Next Article