राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: क्या राजस्थान में चलेगी भील प्रदेश एक्सप्रेस ट्रेन ? संसद में उठा मुद्दा, जानें पूरा मामला

राजस्थान के BAP सांसद राजकुमार रोत ने भील प्रदेश के बाद अब संसद में भील प्रदेश एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग की है।
02:27 PM Dec 05, 2024 IST | Rajasthan First

Rajkumar Rot Rajasthan: राजस्थान से कुछ दिन पहले भील प्रदेश बनाने की मांग उठी थी, अब भील प्रदेश एक्सप्रेस ट्रेन की मांग की गई है। (Rajkumar Rot Rajasthan) आज संसद में राजस्थान से भारत आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत ने यह मांग रखी। जिसके बाद एक बार फिर भील प्रदेश के मुद्दे को हवा मिल गई है और प्रदेश के सियासी गलियारों में इस मुद्दे पर चर्चा छिड़ गई है।

 

संसद में गूंजा बांसवाड़ा- डूंगरपुर रेल प्रोजेक्ट का मुद्दा

देश की संसद में आज भील प्रदेश एक्सप्रेस ट्रेन की मुद्दा उठाया गया। राजस्थान से भारत आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत ने भील प्रदेश एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि बांसवाड़ा-डूंगरपुर में रेल कनेक्टिविटी की समस्या को देखते हुए 2012 में बांसवाड़ा- डूंगरपुर रेल प्रोजेक्ट लाया गया था, मगर यह जिस रफ्तार से चल रहा है, उससे लगता है कि अभी ट्रेन आने में 10 साल और लग जाएंगे।

मेवाड एक्सप्रेस से हो डूंगरपुर की कनेक्टिविटी

सांसद राजकुमार रोत ने कहा कि बांसवाड़ा- डूंगरपुर प्रोजेक्ट के काम में तेजी लानी चाहिए। मध्यप्रदेश से भूमि अवाप्ति करवाने के लिए भी समुचित मॉनिटरिंग हो। इसके साथ ही सांसद रोत ने उदयपुर से दिल्ली तक चलने वाली मेवाड़ एक्सप्रेस को भी डूंगरपुर तक चलाने की मांग की। सांसद ने कहा- अभी दिल्ली जाने के लिए उदयपुर जाना पड़ता है। अगर मेवाड़ एक्सप्रेस डूंगरपुर से कनेक्ट हो तो लोगों को उदयपुर नहीं जाना पड़ेगा।

संसद में उठी भील प्रदेश एक्सप्रेस ट्रेन की मांग

सांसद राजकुमार रोत ने संसद में भील प्रदेश एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने की मांग भी रखी। सांसद राजकुमार रोत ने कहा कि यह मांग काफी लंबे समय से चल रही है, इसे पूरा किया जाए। सांसद ने कहा कि जनता की मांग के अनुसार डूंगरपुर रेलवे स्टेशन का नाम राजा डूंगर बरंडा के नाम पर रखा जाए। इसके साथ ही राजकुमार रोत ने बेरोजगारी, सरकारी उपक्रमों के निजीकरण और रिजर्वेशन पॉलिसी को लेकर भी संसद में बात रखी।

यह भी पढ़ें:'बांग्लादेश सीमा पर जमा होगा हिंदू समाज!...' हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में हिंदू संगठनों की चेतावनी, भीलवाड़ा रहा बंद

यह भी पढ़ें:कौन है राजस्थान पुलिस की थानेदारनी कविता शर्मा, जो आधी रात में मंत्री किरोड़ी लाल से भिड़ गई

Tags :
Banswara MP Rajkumar rotBanswara newsBAP RajasthanBhil Pradesh Demandbhil pradesh train demandDungarpur NewsRajasthan NewsRajkumar Rot Rajasthanडूंगरपुर न्यूजबाप सांसद राजकुमार रोतबांसवाड़ा न्यूज़बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोतभील प्रदेश एक्सप्रेस ट्रेन की मांगभील प्रदेश की मांगराजकुमार रोत राजस्थानराजस्थान न्यूज़
Next Article