राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

"भाजपा ने अपनों को ही निपटाया?" किरोड़ी लाल मीणा को नोटिस देकर फंसी पार्टी, जानें क्या बोले पूर्व मंत्री!

राजस्थान की राजनीति में इन दिनों सियासी हलचल तेज हो गई है।
05:38 PM Feb 13, 2025 IST | Rajesh Singhal

Rajendra Singh Gudha: राजस्थान की राजनीति में इन दिनों सियासी हलचल तेज हो गई है। राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) के फोन टैपिंग के आरोपों ने न सिर्फ बीजेपी के भीतर हलचल मचा दी है, बल्कि विपक्ष को भी सरकार पर निशाना साधने का मौका दे दिया है।

कुछ दिन पहले किरोड़ी लाल मीणा ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में आरोप लगाया कि उनकी जासूसी करवाई जा रही है और उनके फोन टैप किए जा रहे हैं। इस खुलासे के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा। (Rajendra Singh Gudha)यह नोटिस सामने आने के बाद राजस्थान कांग्रेस के नेताओं ने इस मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधना शुरू कर दिया।

पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि "उन्हें निपटाने की तैयारी चल रही है", जिससे यह मामला और अधिक गरमा गया। अब इस पूरे विवाद में एक और बड़ा मोड़ तब आया जब पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा (Rajendra Singh Gudha) ने किरोड़ी लाल मीणा को लेकर बड़ा बयान दिया है।

इस पूरे घटनाक्रम से यह साफ नजर आ रहा है कि बीजेपी के भीतर गुटबाजी गहरी हो चुकी है, वहीं कांग्रेस इस मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। किरोड़ी लाल मीणा जैसे वरिष्ठ नेता पर निगरानी रखने के आरोपों से राजस्थान की सियासत में नई उठापटक देखने को मिल सकती है। अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि बीजेपी इस मुद्दे पर क्या रुख अपनाती है और किरोड़ी लाल मीणा आगे क्या कदम उठाते हैं।

किरोड़ी लाल मीणा के साथ गलत हो रहा 

पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने किरोड़ी लाल मीणा के समर्थन में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि "भाजपा अहसान फरामोश है।" गुढ़ा ने कहा कि डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस सरकार के खिलाफ संघर्ष किया, लेकिन अब भाजपा ही उन्हें निशाना बना रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि "भाजपा एक अहसान फरामोश जमात है और किरोड़ी मीणा के साथ जो कुछ हो रहा है, वह एक पराकाष्ठा है।"

सच बोलने की सजा मिल रही

राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा कि "सच बोलने की सजा हमेशा मिलती है।" उन्होंने अपनी स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि "मुझे भी गहलोत सरकार में सच बोलने की सजा मिली थी और अब यही सजा किरोड़ी लाल मीणा को मिल रही है।" गुढ़ा ने दावा किया कि भाजपा के अंदर गुटबाजी बढ़ गई है और किरोड़ी मीणा को इससे नुकसान हो रहा है।

गुढ़ा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि "सीएम के पास कमजोर लोगों की टीम है।" उन्होंने कहा कि भजनलाल सरकार लगातार कमजोर साबित हो रही है और भाजपा इस स्थिति को संभाल नहीं पा रही है।

नरेश मीणा मामले में भी भाजपा पर हमला

पूर्व मंत्री ने भाजपा सरकार पर नरेश मीणा के मामले को बेवजह बड़ा बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि "नरेश मीणा ने केवल थप्पड़ मारा था, गलती एसडीएम की थी, लेकिन सजा नरेश मीणा को मिल रही है।" उन्होंने इसे अन्याय बताते हुए कहा कि "लोकतंत्र में इस तरह का खिलवाड़ नहीं होने देंगे।"

सरकार के खिलाफ पदयात्रा की तैयारी

गुढ़ा ने घोषणा की कि "जल्द ही एक पदयात्रा नरेश मीणा के गांव से जयपुर तक निकाली जाएगी।" उन्होंने कहा कि "इस यात्रा के जरिए सरकार को हिलाने का काम किया जाएगा।" उन्होंने साफ किया कि भाजपा की मनमानी और जनप्रतिनिधियों के साथ हो रहे अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: बेढम का सनसनीखेज दावा…मानेसर कांड का सच निकला तो राजनीति में ‘बिग ब्लास्ट’ तय! पायलट चुप क्यों?

यह भी पढ़ें: ‘BJP सरकार का नया हथकंडा!’ डोटासरा बोले- ‘जो विधायक विरोध करे, उसके पीछे एजेंसियां लगा दी जाती हैं!

Tags :
Bhajan Lal governmentBJP ControversyBJP leader Kirodi Lal MeenaBJP Notice Controversyjaipur news in hindiJaipur News RajasthanKirodi Lal MeenaKirodilal Meena Phone Tapping Controversylatest rajasthan newsrajasthan jaipur newsRajasthan Phone Tapping ControversyRajasthan Politicsrajendra singh gudhaकिरोड़ी लाल मीणाकिरोड़ी लाल मीणा फोन टैपिंगनरेश मीणा कांडभाजपा में कलहभाजपा विवादराजनीतिक बयानबाजीराजस्थान राजनीतिराजेंद्र सिंह गुढ़ा बयान
Next Article