• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajendra Gudha: देश में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा क्यों नहीं लगा सकते ? ऐसा कहां लिखा है- राजेंद्र गुढ़ा

पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का नया बयान आया है। उनका कहना है कि पाकिस्तान जिंदाबाद क्यों नहीं बोल सकते, ऐसा कहां लिखा है?
featured-img

Rajendra Gudha: राजस्थान में सात सीटों पर विधानसभा उप चुनाव के बीच पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने सियासी पारा चढ़ा दिया है। पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा झुंझुनूं सीट से विधानसभा उप चुनाव लड़ रहे हैं, इस बीच उन्होंने कहा है कि देश में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे क्यों नहीं लगा सकते ? पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के इस बयान के बाद राजस्थान में सियासी पारा बढ़ने के आसार हैं।

'पाकिस्तान जिंदाबाद क्यों नहीं बोल सकते?'

पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा राजस्थान की उप चुनाव वाली सीटों में शामिल झुंझुनूं विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। इस बीच उनका एक बयान आया है, जो विवादों में घिरता दिख रहा है। पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने सवाल उठाया है कि देश में पाकिस्तान जिंदाबाद क्यों नहीं बोल सकते ? ऐसा कहां पर लिखा हुआ है। पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने अपने इस बयान से सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है।

संविधान में कहां इसकी मना की गई- गुढ़ा

पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का कहना है कि भारत में पाकिस्तान की एंबेसी है, वहां पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते हैं।पाकिस्तान में भारत की एंबेसी है, वहां भारत जिंदाबाद के नारे लगते हैं। तो देश में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे क्यों नहीं लग सकते ? कौनसे संविधान में इनकी मनाही की गई है? पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के इस बयान की चौतरफा निंदा हो रही है।

बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं गुढ़ा

राजेंद्र गुढ़ा राजस्थान की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में मंत्री रह चुके हैं और बेबाक बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने मंत्री रहते हुए गहलोत सरकार के खिलाफ लाल डायरी का शिगूफा छोड़ा था। जिस पर काफी बहस देखने को मिली। अब राजेंद्र गुढ़ा एक बार फिर अपने बयान की वजह से सुर्खियों में नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Pali: झूठी निकली लूट की कहानी ! ट्रक ड्राइवर ने ही दोस्तों के साथ रची थी 49 लाख की लूट की साजिश

यह भी पढ़ें: क्या होगा SI भर्ती का भविष्य, सरकार क्या फैसला लेगी? जोगाराम पटेल ने सारे जवाब दे दिए!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो