• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

"एक यूथ लीडर को तानाशाही से जेल में डाला..." टोंक जेल पहुंचे राजेंद्र गुढ़ा, बोले- नरेश मीणा से मिलने नहीं दिया

पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा टोंक जेल में बंद नरेश मीना से मुलाकात नहीं होने पर सरकार को चेतावनी देते दिखे।
featured-img

Rajendra Gudha On Naresh Meena: गहलोत सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र गुढ़ा अपने मुखर बयानों के लिए पहचाने जाते हैं। (Rajendra Gudha On Naresh Meena) अब राजेंद्र मीना ने फिर अपने एक बयान से सियासत में खलबली मचाने की कोशिश की है। राजेंद्र गुढ़ा टोंक थप्पड़ कांड में जेल में बंद नरेश मीना से मिलने गए थे, जहां उनकी नरेश मीना से मुलाकात नहीं हो पाई। इसके बाद राजेंद्र गुढ़ा ने तल्ख बयान दिया है, वहीं गहलोत सरकार में खलबली मचाने वाली लाल डायरी को लेकर भी राजेंद्र गुढा ने बात की।

जेल में नरेश मीना से नहीं मिल पाए गुढ़ा 

पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा समरावता थप्पड़ कांड में टोंक जेल में बंद नरेश मीना से मुलाकात करने पहुंचे। मगर राजेंद्र गुढ़ा की नरेश मीना से मुलाकात हो नहीं पाई। इसके बाद राजेंद्र गुढ़ा ने सरकार पर तीखा हमला बोला। राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि जेल और पुलिस प्रशासन से बात करने के बाद ही झुंझुनूं से टोंक आया था। मगर नियमों का हवाला देकर नरेश मीना से मिलने नहीं दिया। लेकिन हम शासन- प्रशासन और पुलिस को तानाशाही नहीं करने देंगे। राजेंद्र गुढ़ा ने प्रशासन के अलावा सरकार पर भी हमला बोला।

'डबल इंजन सरकार को घमंड आ गया'

पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने जेल में नरेश मीना से मुलाकात नहीं होने पर कहा कि डबल इंजन की सरकार को घमंड आ गया है। नरेश मीना पूर्वी राजस्थान के यूथ लीडर हैं, सरकार ने उनका तीन महीने से जेल में डाल रखा है। उन्होंने कहा कि अगर यह मुझको नरेश मीना से मिलने देते तो ठीक था। मगर अब आज से मैं भी इस आंदोलन में शामिल हो गया हूं। उन्होंने कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है, नरेश मीना ने गलती कुछ की और उन पर धारा कुछ और लगा दी गई। हम नरेश को न्याय दिलाने के लिए विधानसभा तक पैदल मार्च करेंगे।

'मैंने तो सौंप दी लाल डायरी'

पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने गहलोत सरकार में खलबली मचाने वाली लाल डायरी का भी जिक्र किया। राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि मैंने तो वो लाल डायरी प्रधानमंत्री और अमित शाह को दे दी, अब कार्रवाई क्यों नहीं करते? राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि सब मिले हुए हैं। गुढ़ा ने किरोड़ीलाल मीना की नाराजगी को लेकर कहा कि बाबा ने 5 साल कांग्रेस सरकार के खिलाफ सड़कों पर आंदोलन किया। किसी की निजी जिंदगी में ताकझांक का अधिकार किसी को नहीं होता। आज यह लोग जो किरोड़ी के साथ कर रहे हैं, कल खुद भुगतेंगे।

(टोंक से कमलेश कुमार महावर का इनपुट)

यह भी पढ़ें: Kirodi Meena: किरोड़ी बाबा की सरकार को पांच चुनौती ! इस्तीफा...धोखा...जासूसी...अब क्या होगा अगला कदम ?

यह भी पढ़ें: Elvish Yadav: फिर सुर्खियों में एल्विश यादव...राजस्थान में पुलिस एस्कॉर्ट का क्या है नया विवाद ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो