• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: सतीश पूनिया ने कांग्रेस की राजनीति को घेरा!कहा- सत्ता से बाहर होने पर 'विवादित बयान' देने की आदत

Rajasthan By-Election 2024:राजस्थान में उपचुनावों को लेकर राजनीतिक तापमान बढ़ता जा रहा है। 13 नवम्बर को होने वाले सात विधानसभा सीटों के चुनाव को लेकर सियासी हमले तेज हो गए हैं। (Rajasthan By-Election 2024)इस बीच, गहलोत सरकार में मंत्री...
featured-img

Rajasthan By-Election 2024:राजस्थान में उपचुनावों को लेकर राजनीतिक तापमान बढ़ता जा रहा है। 13 नवम्बर को होने वाले सात विधानसभा सीटों के चुनाव को लेकर सियासी हमले तेज हो गए हैं। (Rajasthan By-Election 2024)इस बीच, गहलोत सरकार में मंत्री रहे रघु शर्मा के ‘कत्ले आम’ वाले बयान पर भाजपा के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने रघु शर्मा के बयान को लेकर उन पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि सत्ता से बाहर होने के बाद भी इनकी आदत नहीं गई है। पूनिया ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे नफरत भरे बयान देने के बजाय रघु शर्मा को भजन, कीर्तन और सत्संग करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि सत्ता से बाहर होने के बाद कांग्रेस नेता उस बेचैन व्यक्ति की तरह हो गए हैं, जो शादी न होने पर विचलित हो जाते हैं।

रघु शर्मा को भजन, कीर्तन और सत्संग करने की नसीहत

बीते दिनों गहलोत सरकार के पूर्व मंत्री रघु शर्मा ने देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव को लेकर देवली में आयोजित जनसभा में एक विवादित बयान दिया था, जिससे सियासी हलकों में हलचल मच गई। रघु शर्मा के बयान पर अब भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया तेज हो गई है। कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के बाद, भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश पूनिया ने भी रघु शर्मा पर हमला बोला है। पूनिया ने कहा कि कांग्रेस सत्ता से बाहर हो चुकी है, लेकिन फिर भी रघु शर्मा जैसे नेता अपनी आदतें नहीं बदल रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता को नसीहत देते हुए कहा कि नफरत भरे बयानों की बजाय उन्हें भजन, कीर्तन और सत्संग करना चाहिए।

पूनिया ने आगे कहा कि सत्ता से बाहर होने के बाद कांग्रेस नेता बौखला जाते हैं और उनकी बेतुकी बयानबाजी से ऐसा लगता है कि वे अपनी हार स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं।

कांग्रेस नेताओं पर सतीश पूनिया का सियासी हमला

सतीश पूनिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अब केवल वोट बैंक की राजनीति कर रही है और सत्ता से बाहर होने के बाद कांग्रेस नेता इतने बौखला गए हैं, जैसे "कुँआरे आदमी शादी न होने पर विचलित हो जाते हैं"। पूनिया ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को अपनी आदतों को बदलने की जरूरत है, और वे भजन, कीर्तन और सत्संग में ध्यान लगाएं, न कि विवादित बयान देकर समाज में भ्रम फैलाएं।

किरोड़ी लाल मीणा ने रघु शर्मा के बयान पर किया पलटवार

पूर्व मंत्री रघु शर्मा के "कत्ले आम" वाले बयान पर भाजपा के नेता किरोड़ी लाल मीणा ने भी सख्त प्रतिक्रिया दी। मीणा ने कहा कि भाजपा कत्ले आम नहीं करती, बल्कि "कत्ले आम तो कांग्रेस ने किया था"। उन्होंने कांग्रेस के शासनकाल में हुए आतंकवाद के हमलों और कश्मीर में पंडितों के पलायन का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा तो कत्ले आम करने वालों को जेल में डालती है।

रघु शर्मा का विवादित बयान

रघु शर्मा ने देवली शहर में एक चुनावी सभा में कहा था कि बीजेपी 13 नवंबर के चुनाव के बाद राजस्थान में "कत्लेआम" करने वाली है। उनके इस बयान पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और इसे समाज में नफरत फैलाने वाला बताया। इसके बाद बीजेपी के विधि प्रकोष्ठ के संयोजक योगेंद्र सिंह तंवर ने निर्वाचन आयोग में रघु शर्मा के बयान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें:

Rajasthan: राजस्थान में बवाल! “बेनीवाल बोले!भजनलाल राजस्थान के माथे पर कलंक”

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो