राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: नरेश मीणा बीजेपी का एजेंट है! हरीश मीणा का आरोप...सचिन पायलट ने दी चेतावनी

Rajasthan By-Election 2024: राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के प्रचार का समय अब खत्म होने वाला है। 13 नवंबर को मतदान से पहले प्रचार का शोर आज शाम तक थम जाएगा।(Rajasthan By-Election 2024) इस बीच, सभी...
03:01 PM Nov 11, 2024 IST | Rajesh Singhal
featuredImage featuredImage

Rajasthan By-Election 2024: राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के प्रचार का समय अब खत्म होने वाला है। 13 नवंबर को मतदान से पहले प्रचार का शोर आज शाम तक थम जाएगा।(Rajasthan By-Election 2024) इस बीच, सभी प्रमुख राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंककर चुनावी माहौल को गर्म कर रहे हैं। खासतौर पर टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट पर प्रचार के दौरान राजस्थान कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने एक विवादित टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने बागी प्रत्याशी रमेश मीणा को नसीहत दी। सचिन पायलट ने कहा कि यदि पार्टी अनुशासन का पालन नहीं करती और बाहर जाकर काम करती है, तो उसका भविष्य संदेहास्पद होता है। इस बयान से पायलट ने राजनीतिक संदेश दिया कि पार्टी से बाहर जाकर कोई भी कार्य करने से व्यक्ति की स्थिति मजबूत नहीं हो सकती।

जिस थाली में खाता है, उसी में छेद करता है" – हरीश मीणा का हमला

देवली-उनियारा उपचुनाव में राजनीतिक माहौल और भी गरमाता जा रहा है। भाजपा सांसद हरीश मीणा ने निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वह जिस थाली में खाता है, उसी में छेद करता है। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि नरेश मीणा भाजपा का एजेंट है और उसके पास हजारों गाड़ियों और शराब के पैसे का स्रोत कौन है? हरीश मीणा ने कहा कि नरेश मीणा खुद को कांग्रेस का सिपाही बताते हैं, जबकि वह भाजपा के साथ जुड़े हुए हैं।

"राजनीति में भाषा संयमित होनी चाहिए" – सचिन पायलट की प्रतिक्रिया

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने नरेश मीणा के निर्दलीय चुनाव लड़ने के फैसले पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह चुनाव भाजपा और कांग्रेस के बीच है। पायलट ने यह भी कहा कि देवली-उनियारा सीट मूलतः कांग्रेस की सीट है, और यही कारण है कि यहां कांग्रेस के समर्थन में बड़ा जनसैलाब है। पायलट ने यह भी कहा कि राजनीति में भाषा संयमित होनी चाहिए और राजनीतिक प्रतिस्पर्धा को गरिमा और मर्यादा से खेलना चाहिए।

यह भी पढ़ें:

Rajasthan: राजस्थान उपचुनाव में आज खत्म होगा प्रचार! फिर शुरू होगा नतीजों की ओर काउंटडाउन, जानें

Tags :
ByElectionNewsCONGRESS MP HARISH MEENADevliUniyaraByElectionnaresh meena deoli uniararajasthan by election 2024sachin pilot newsउपचुनाव प्रचारदेवली-उनियाराराजनीतिक विवादराजस्थान उपचुनावराजस्थान चुनाव 2024सचिन पायलट डांस