• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: राजस्थान में EO-RO भर्ती परीक्षा रद्द... अब एक और परीक्षा पर संकट, फिर रद्द होने की आशंका!

SI Exam paper leak scam: राजस्थान में ईओ-आरओ भर्ती रद्द होने के बाद अब सबकी नजर एसआई भर्ती परीक्षा 2021 पर टिक (SI Exam paper leak scam) गई है। इस भर्ती परीक्षा के बाद से गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी है,...
featured-img

SI Exam paper leak scam: राजस्थान में ईओ-आरओ भर्ती रद्द होने के बाद अब सबकी नजर एसआई भर्ती परीक्षा 2021 पर टिक (SI Exam paper leak scam) गई है। इस भर्ती परीक्षा के बाद से गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी है, जिसमें अब तक 60 से अधिक लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।

इनमें कई ऐसे भी हैं, जो परीक्षा पास कर एसआई बन चुके थे और ट्रेनिंग ले रहे थे। परीक्षा को रद्द करने को लेकर दो पक्ष उभर चुके हैं: कुछ लोग परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं, जबकि परीक्षा पास कर चुके लोग इसे रद्द करने का विरोध कर रहे हैं।माना जा रहा है कि परीक्षा का भविष्य दिवाली के बाद तय होगा, और सरकार इस फैसले से पहले सभी पहलुओं पर विचार कर रही है।

परीक्षा रद्द करने पर दो पक्षों के बीच मतभेद

इस परीक्षा को लेकर जनता और अभ्यर्थियों में मतभेद देखने को मिल रहे हैं। कई लोग परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं, जबकि परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार चाहते हैं कि इसे रद्द न किया जाए। इस बीच माना जा रहा है कि दिवाली के बाद सरकार इस परीक्षा के भविष्य को लेकर अपना फैसला सुना सकती है।

उल्लेखनीय है कि यह परीक्षा गहलोत सरकार के कार्यकाल में आयोजित की गई थी, और परिणाम घोषित होने के बाद इस साल से प्रशिक्षण भी शुरू हो गया था। इसके बाद एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) को इस परीक्षा में नकल का मामला पता चला, जिसके बाद एक के बाद एक गिरफ्तारियां की जाने लगीं।

सरकारी समिति ने पेश की रिपोर्ट, फैसले का इंतजार

इस मामले को लेकर सरकार ने एक विशेष समिति का गठन भी किया, जिसने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है।

अब सबकी नजरें सरकार के फैसले पर टिकी हैं, जो दिवाली के बाद सामने आने की उम्मीद है।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो