राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: मंजू शर्मा का नाम SOG चार्जशीट में, ईओ परीक्षा मामले में भी हुई थी FIR! जानिए इनके बारे में सब कुछ!

Rajasthan SI Exam Paper Leak: राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में अब सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं। एसओजी की चार्जशीट में राजस्थान लोक सेवा आयोग की सदस्य मंजू शर्मा और संगीता आर्या के नाम सामने आने...
03:27 PM Nov 06, 2024 IST | Rajesh Singhal

Rajasthan SI Exam Paper Leak: राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में अब सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं। एसओजी की चार्जशीट में राजस्थान लोक सेवा आयोग की सदस्य मंजू शर्मा और संगीता आर्या के नाम सामने आने से राज्य की राजनीति में भूचाल मच गया है। (Rajasthan SI Exam Paper Leak)पहले ईओं परीक्षा में इनका नाम आया था, लेकिन गहलोत सरकार ने एसीबी डीजी से मौखिक क्लीन चिट ले ली थी। अब भजलाल सरकार के सत्ता में आने के बाद इन दोनों के नाम फिर से सुर्खियों में हैं, साथ ही कवि कुमार विश्वास की पत्नी का नाम भी चर्चा में है। क्या यह नया खुलासा भजलाल सरकार के लिए मुसीबत बन सकता है? राजस्थान की राजनीति में यह मामला अब एक बड़े सवाल का रूप ले चुका है!

RPSC सदस्य मंजू शर्मा की मुश्किलें बढ़ीं, एसओजी चार्जशीट में नाम सामने आया

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की सदस्य मंजू शर्मा के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की चार्जशीट में उनका नाम सामने आया है, जो पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में आरोपित हैं। इस मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्कालीन चेयरमैन संजय श्रोत्रिय, मंजू शर्मा, संगीता आर्या और जसवंत राठी की भूमिका संदेहास्पद बताई गई है। एसओजी ने कोर्ट में 29 अक्टूबर को इस मामले में चार्जशीट पेश की, जिसमें इन सभी के नाम शामिल हैं।

मंजू शर्मा का आयोग में कार्यकाल 

मंजू शर्मा को 14 अक्टूबर 2020 को गहलोत सरकार द्वारा राजस्थान लोक सेवा आयोग की सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया था। उनका कार्यकाल 14 अक्टूबर 2026 तक है। हालांकि, राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पेपर लीक SOG की चार्जशीट में उनके नाम आने के बाद उनकी स्थिति पर सवाल उठने लगे हैं। एसीबी द्वारा पहले भी उनके खिलाफ ईओ परीक्षा में संलिप्तता का आरोप लगाया गया था, लेकिन उस वक्त एसीबी के डीजी ने मौखिक क्लीन चिट दी थी।

ये लगे थे मंजू शर्मा पर  आरोप

राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में अब नए आरोप सामने आए हैं। 7 जुलाई 2023 को मुख्य परिवादी एडवोकेट हरदीपसिंह सुंदरिया और दूसरे परिवादी सुंदर ने एसीबी सीकर को लिखित शिकायत पेश की थी। इसमें आरोप लगाया गया कि आरोपी अनिल कुमार धरेन्द्र, जो हनुमानगढ़ का निवासी है, ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के सदस्य मंजू शर्मा और आरपीएससी चेयरमैन के नाम से यह कहकर 40 लाख रुपए की मांग की कि वे दोनों मिलकर भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थी को मैरिट में लाकर नौकरी दिलवाएंगे। सौदा तय हुआ था कि 25 लाख रुपए पहले और 15 लाख रुपए भर्ती के बाद दिए जाएंगे।

40 लाख में नौकरी का सौदा: एसीबी ने की गिरफ्तारी

एसीबी ने इस मामले की जांच के बाद एफआईआर दर्ज की और तीन दिन पहले सीकर में तीन आरोपियों को 18.50 लाख रुपए की घूस लेते गिरफ्तार किया। आरोपियों ने सख्ती से पूछताछ में नाम लिए और इसके बाद गोपाल केसावत का नाम सामने आया। एसीबी ने शनिवार को गोपाल केसावत को जयपुर के प्रताप नगर स्थित आवास से 7.50 लाख रुपए घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी राजस्थान के विभिन्न इलाकों से हुई, जिसमें हनुमानगढ़, टिब्बी और दिल्ली का भी कनेक्शन था।

 

यह भी पढ़ें: Bundi: शिक्षक मनीष मीना हत्याकांड...40 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, कांग्रेस बोली- BJP राज में कोई सुरक्षित नहीं

यह भी पढ़ें: Jodhpur: अनिता चौधरी हत्याकांड...आबिदा, अंसारी से पूछताछ के बाद अब अनिता की प्रॉपर्टी की जांच !

 

Tags :
Corruption in RPSC ExamsEO ExamRajasthan NewsRajasthanPolitics NewsRPSC Paper Leakrpsc सदस्य मंजू शर्माSI पेपर लीकSI_भर्ती_2021ईओ परीक्षाएफआईआरएसओजी चार्जशीटराजस्थान समाचार
Next Article