राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: बीकानेर की भुजिया हो या जालोर का ग्रेनाइट, अब ग्लोबल मार्केट में होगी पहुंच! जानिए भजनलाल सरकार का एक्शन प्लान

Rising Rajasthan Investment Summit: राजस्थान अपनी समृद्ध संस्कृति, स्वादिष्ट व्यंजनों और अद्वितीय उत्पादों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है। चाहे वो बीकानेर की भुजिया हो, दौसा की दरी, गंगापुर का खीरमोहन, या फिर राजस्थान का मार्बल और ग्रेनाइट,यहां का हर उत्पाद...
12:58 PM Dec 07, 2024 IST | Rajesh Singhal

Rising Rajasthan Investment Summit: राजस्थान अपनी समृद्ध संस्कृति, स्वादिष्ट व्यंजनों और अद्वितीय उत्पादों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है। चाहे वो बीकानेर की भुजिया हो, दौसा की दरी, गंगापुर का खीरमोहन, या फिर राजस्थान का मार्बल और ग्रेनाइट,यहां का हर उत्पाद अपनी विशेष पहचान रखता है। (Rising Rajasthan Investment Summit)अब, राजस्थान सरकार ने राइजिंग राजस्थान के तहत एक नई पहल शुरू की है, जिसके तहत 'एक जिला-एक उत्पाद' (ODOP) योजना के माध्यम से प्रदेशभर के विभिन्न उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहचान दिलाई जाएगी। इस नीति के तहत, हर जिले को एक संभावित निर्यात केंद्र बनाने की दिशा में काम किया जाएगा, ताकि प्रदेश के इन अनमोल उत्पादों को दुनिया भर में बढ़ावा मिल सके।

 राज्यभर के उत्पादों को मिलेगी ग्लोबल पहचान

राजस्थान सरकार ने प्रदेश के उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने के लिए एक नई रणनीति तैयार की है। 'एक जिला-एक उत्पाद' (ODOP) योजना के तहत, प्रत्येक जिले के प्रमुख उत्पाद को वैश्विक बाजार में पहुंचाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। इस योजना के तहत बीकानेर की भुजिया, दौसा की दरी, झालावाड़ का संतरा और जालोर का ग्रेनाइट अब वैश्विक स्तर पर अपनी धाक जमाएंगे।

राज्य स्तरीय रिव्यू कमेटी और सब्सिडी योजना

राज्य सरकार ने एक रिव्यू कमेटी का गठन किया है, जो नए एंटरप्राइजेज के प्रोजेक्ट्स की लागत का सत्यापन करेगी। सरकार की तरफ से 15 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी, ताकि युवा और छोटे कारोबारी इस योजना का लाभ उठा सकें। एससी-एसटी के लिए 5 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता भी मिलेगी।

मेले-प्रदर्शनी में मिलेगा सरकार का विशेष सहयोग

अगर कारोबारी प्रदेश के उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय मेले में प्रदर्शित करते हैं, तो सरकार 75 प्रतिशत स्टॉल किराया और दो व्यक्तियों का यात्रा खर्च भी उठाएगी। यह सहारा हर कारोबारी को उनके उत्पादों को व्यापक दर्शकों तक पहुंचाने का मौका देगा।

 मार्बल-ग्रेनाइट की कला से करेंगे व्यापार की दुनिया को मंत्रमुग्ध

उदयपुर के तीन युवा उद्यमी,मनीष कोठारी, राज चंपावत और कौशल कोठारी,जयपुर में आयोजित राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम में भाग लेंगे। ये युवा उद्यमी राज्य के मार्बल और ग्रेनाइट पर बनी सुंदर कलाकृतियों का प्रदर्शन करेंगे और इस दौरान ये कलाकृतियां डेलिगेट्स को भेंट करेंगे, जिससे प्रदेश के हस्तशिल्प का वैश्विक प्रमोशन होगा।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में अफसरों का राजनीतिक खेल! क्या नेताओं से भी ताकतवर हो गए हैं अफसर?

ये भी पढ़ें: Rajasthan: मोदी सरकार का बड़ा तोहफा! राजस्थान के 9 जिलों में खुलेंगे केंद्रीय विद्यालय, जानें कहां!

Tags :
CM Bhajan lal NewsInternational MarketODOPOne District-One ProductPM ModiPromotion of Rajasthan ProductsRajasthan HandicraftsRising Rajasthanrising rajasthan 2024Rising Rajasthan Investment Summit 2024एक जिला-एक उत्पादमार्बल-ग्रेनाइटराइजिंग राजस्थान 2024राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट 2024राजस्थान के उत्पादों का प्रमोशनराजस्थान के हस्तशिल्प
Next Article