• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

रहस्य से पर्दा उठा! राजस्थान PTI भर्ती घोटाले में 54 अभ्यर्थी बाहर, अगला शॉकिंग खुलासा क्या होगा?"

Rajasthan PTI Recruitment: राजस्थान में भ्रष्टाचार और धांधली के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। पहले फर्जीवाड़े से थानेदार बने युवाओं के बाद अब सरकारी नौकरी में धोखाधड़ी करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है। (Rajasthan...
featured-img

Rajasthan PTI Recruitment: राजस्थान में भ्रष्टाचार और धांधली के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। पहले फर्जीवाड़े से थानेदार बने युवाओं के बाद अब सरकारी नौकरी में धोखाधड़ी करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है। (Rajasthan PTI Recruitment) राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पीटीआई भर्ती परीक्षा में धांधली करने वाले 54 अभ्यर्थियों को अपात्र घोषित कर दिया है। इससे पहले भी बोर्ड ने 248 अभ्यर्थियों को बाहर का रास्ता दिखाया था। अब यह कार्रवाई और तेज होने की संभावना है, जिससे राजस्थान में सरकारी नौकरी हासिल करने का रास्ता और कठिन हो सकता है।

 पीटीआई भर्ती में धांधली करने वाले 54 अभ्यर्थी अपात्र

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने पीटीआई भर्ती में धांधली करने वाले 54 चयनित अभ्यर्थियों को अपात्र घोषित कर दिया है। यह निर्णय 321 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के मिलान के बाद लिया गया। बोर्ड ने 244 अन्य अभ्यर्थियों को शिक्षा विभाग को संदिग्ध मानते हुए कार्रवाई के लिए सूची भेजी है। इसके अलावा, 100 और अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच भी जारी है।

पीटीआई भर्ती में धांधली की जांच तेज

राजस्थान में शारीरिक शिक्षक (PTI) की भर्ती में हुए फर्जीवाड़े की लगातार जांच जारी है। 2022 में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पीटीआई के 5546 पदों पर भर्ती निकाली थी, जिसमें शारीरिक शिक्षा में प्रमाण पत्र और डिप्लोमा की आवश्यकता थी। जांच के दौरान कई अभ्यर्थियों की धोखाधड़ी की बातें सामने आई हैं, जिनमें से कुछ ने 8वीं तक की पढ़ाई के बावजूद नौकरी हासिल कर ली थी।

बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि इस मामले में कार्रवाई और तेजी से की जाएगी और युवाओं से अपील की कि वे गलत तरीकों से नौकरी पाने से बचें।

यह भी पढ़ें:Ajmer: महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने साधा निशाना! कहा- वोट बैंक के लिए मस्जिदों के नीचे मंदिर ढूंढ रहे हैं

यह भी पढ़ें:DEEG: डीग में पुलिस का सर्च ऑपरेशन ! 2 DSP, 6 थानों के 200 पुलिस जवानों ने क्यों डाली रेड ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो