राज्यवर्धन राठौड़ ने सचिन पायलट की तारीफ में कही बड़ी बात...जानें क्या बोले उनके अंदाज पर।
Rajasthan Politics: राजस्थान के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट के बारे में अपनी राय साझा की। उनके इस बयान का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। राठौड़ ने सचिन पायलट को एक अच्छे और मर्यादित नेता के तौर पर प्रस्तुत किया। उन्होंने पायलट की राजनीति को सराहा और कहा कि वह राजनीति में एक अच्छा उदाहरण पेश कर रहे हैं। साथ ही, राठौड़ ने अपनी सियासी यात्रा के बारे में भी बातचीत की, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि (Rajasthan Politics)उन्हें राजनीति की गुत्थम-गुत्था लड़ाई के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने की आवश्यकता थी, इसीलिए वह राजस्थान लौट आए।
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बताया कि अपने विधायकी के कार्यकाल में उन्हें यह एहसास हुआ था कि उनकी सियासी शिक्षा अधूरी है, जिसे पूरी करना बहुत जरूरी था। उन्होंने राजनीति की गुत्थम-गुत्था लड़ाई को समझने की बात भी कही, जिसके चलते वह राजस्थान लौटे और अपने अनुभव से लाभ उठाया।
पायलट के राजनीतिक अंदाज की सराहना की
राजस्थान के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट के राजनीतिक अंदाज की तारीफ की। जब उनसे पूछा गया कि क्या सचिन पायलट जैसे राजनेता राजनीति में लंबा चलते हैं, तो राठौड़ ने पायलट के व्यक्तित्व की सराहना करते हुए कहा, "राजनीति में सभी नेताओं को मर्यादा में रहना चाहिए।" उन्होंने सोशल मीडिया पर लाइक्स के लिए मसालेदार बयान देने वालों को चेतावनी दी और कहा कि ऐसे लोग प्रदेश और लोगों का नुकसान करेंगे। राठौड़ ने उदाहरण के तौर पर कहा कि राजनीति में जिनकी भाषा घर में नहीं बोली जाती, वह लोग सार्वजनिक रूप से ऐसी बातें करते हैं, जो सत्ता में रहने के योग्य नहीं होते।
जो जिम्मेदारी मिलेगी, उसमें 100 प्रतिशत दूंगा
सचिन पायलट और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर राठौड़ ने अपने जवाब में कहा कि वह कांग्रेस की राजनीति पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, क्योंकि यह उनका विषय नहीं है। लेकिन उन्होंने अपनी दृष्टि को साझा करते हुए कहा, "जो भी जिम्मेदारी मुझे ऊपरवाले से मिलेगी, उसे मैं 100 प्रतिशत दूंगा।" राठौड़ ने अपने कार्यकाल में कभी कोई कोताही नहीं बरतने का भरोसा जताया और कहा कि वह हर जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाएंगे।
यह भी पढ़ें: गहलोत का सवाल... इंग्लिश मीडियम स्कूल बंद होने से गरीब बच्चों का भविष्य कैसे चमकेगा?
यह भी पढ़ें:शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का तंज...जैसे मछली पानी से बाहर तड़पती है, वैसे ही कांग्रेस नेता तड़प रहे हैं!"