• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: दिलावर ने खोला राज!'डोटासरा कब अंदर जाएंगे, पता नहीं! पेपर आउट कराकर किया करोड़ों का माल!

Rajasthan Politics: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने  कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें पेपर लीक और भ्रष्टाचार का आरोपी ठहराया। दिलावर ने आरोप लगाया कि डोटासरा (Rajasthan Politics)ने पेपर आउट कराकर अपना माल...
featured-img

Rajasthan Politics: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने  कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें पेपर लीक और भ्रष्टाचार का आरोपी ठहराया। दिलावर ने आरोप लगाया कि डोटासरा (Rajasthan Politics)ने पेपर आउट कराकर अपना माल बनाया और मिड-डे मील योजना में भी घपला किया। उन्होंने कहा, "डोटासरा को पुराने दिन याद आ रहे हैं, जब भ्रष्टाचार और मलाई खाने के दिन हुआ करते थे। अब वह दिन-रात सपनों में भी वही सब देख रहे हैं।" दिलावर ने यह भी कहा कि डोटासरा का भविष्य अब अंधेरे में है, और जल्द ही उनकी जांच पूरी हो सकती है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि कब वह भ्रष्टाचार के आरोपों में शिकंजे में आएंगे। राजनीतिक तौर पर यह बयान डोटासरा के खिलाफ बढ़ते विरोध और सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता है, और प्रदेश की सियासत में नए विवाद को जन्म देता है।

डोटासरा की बौखलाहट और झूठे आरोपों पर दिलावर का तगड़ा जवाब!

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के खिलाफ तगड़ा हमला बोला। दिलावर ने कहा कि डोटासरा के लगातार झूठे और मनगढ़ंत आरोप उनकी बौखलाहट को दर्शाते हैं। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब उनके पास मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार के खिलाफ बोलने के लिए कोई ठोस आधार नहीं है, तो वे उपचुनाव में जनता को भ्रमित करने के लिए झूठ फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। दिलावर ने कहा, "डोटासरा यह भूल रहे हैं कि उनकी पार्टी के काले कारनामे अभी भी जनता को याद हैं और इस बार उपचुनाव में जनता उनका करारा जवाब देगी।"

"कांग्रेस शासन में बेरोजगारों से धोखाधड़ी और शिक्षकों की पदोन्नति में बेरूखी"

दिलावर ने कांग्रेस की ओर से बेरोजगारों को भर्ती के नाम पर धोखा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पिछले पांच सालों में बेरोजगारों के भविष्य से खिलवाड़ किया और भर्ती परीक्षाओं के पेपर बेचकर दलालों के माध्यम से पैसा कमाया। इसके साथ ही, दिलावर ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने पिछले पांच वर्षों में शिक्षकों की पदोन्नति तक नहीं की और उनके बनाए नियमों के चलते पदोन्नतियां न्यायालय में अटकी पड़ी हैं।

"बीजेपी का दलित और पिछड़ों के अधिकारों के लिए संघर्ष"

मदन दिलावर ने कांग्रेस पर दलित और पिछड़े वर्गों के अधिकारों के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कश्मीर में कभी भी अनुसूचित जाति और जनजाति को आरक्षण का लाभ नहीं दिया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने धारा 370 को हटाकर कश्मीर में इन वर्गों को उनका हक दिलाया। उन्होंने कहा, "भा.ज.पा. हमेशा दलितों, शोषितों और पिछड़ों के अधिकारों के लिए काम करती है।"

यह भी पढ़ें: 

Bhilwara: बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र शास्त्री का राजस्थान प्रवास…आज से भीलवाड़ा में हनुमंत कथा, 8 को दिव्य दरबार

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो