राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

जयपुर में पवन खेड़ा बोले- ‘GST का मतलब है गब्बर सीतारमण टैक्स’; कहा- मोहन भागवत RSS का नया मुखौटा

Rajasthan Politics: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने जयपुर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) और केंद्र सरकार की नीतियों पर तीखा हमला बोला। (Rajasthan Politics)उन्होंने खास तौर पर GST को लेकर वित्त मंत्री निर्मला...
06:15 PM Jan 09, 2025 IST | Rajesh Singhal

Rajasthan Politics: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने जयपुर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) और केंद्र सरकार की नीतियों पर तीखा हमला बोला। (Rajasthan Politics)उन्होंने खास तौर पर GST को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की। खेड़ा ने GST को ‘गब्बर सीतारमण टैक्स’ करार देते हुए इसे मिडिल क्लास, गरीब और किसानों के लिए विनाशकारी बताया।

GST 2.0 की पेशकश

पवन खेड़ा ने इस दौरान GST के वर्तमान स्वरूप में बदलाव की मांग की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस सिस्टम को पूरी तरह से सरल बनाने की प्रक्रिया में शामिल है और गरीबों तथा मिडिल क्लास को राहत देने के लिए GST 2.0 को लागू करने का प्रस्ताव देती है। खेड़ा ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि उनके फैसले सिर्फ बड़े उद्योगपतियों और अमीर वर्ग के पक्ष में काम कर रहे हैं, जबकि गरीब और छोटे व्यापारी इसे भारी भुगत रहे हैं। उन्होंने कहा, "वर्तमान GST सिस्टम ने छोटे व्यापारियों को बर्बाद कर दिया है। यह सरकार की गलत नीतियों का नतीजा है।"

मोहन भागवत ... RSS पर हमला

पवन खेड़ा ने RSS प्रमुख मोहन भागवत को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि भागवत ने नए मुखौटे के रूप में अपनी छवि बनाई है, लेकिन उनकी असली सोच और एजेंडा वही है, जो हमेशा से था। खेड़ा का कहना था कि बीजेपी और RSS के चेहरे बदल सकते हैं, लेकिन उनके विचार और मानसिकता में कोई फर्क नहीं आया है। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी का असली एजेंडा केवल देश के कुछ खास वर्गों के लिए काम करना है, जबकि आम आदमी और किसानों को अनदेखा किया जा रहा है।

मोदी सरकार पर आरोप... किसान विरोधी नीतियां

खेड़ा ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने किसान आंदोलन को दबाने के लिए कई अनकहे और गलत कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के अन्नदाताओं को अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना पड़ा और राजधानी में उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की गई। खेड़ा ने किसान आंदोलन के संदर्भ में यह भी कहा कि बीजेपी की किसान विरोधी मानसिकता स्पष्ट रूप से सामने आ चुकी है।

रामेश बिधूड़ी के बयान पर प्रतिक्रिया

रामेश बिधूड़ी के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पवन खेड़ा ने इसे बीजेपी की घटिया मानसिकता का उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री खुद सोनिया गांधी पर इस तरह की अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हैं, तो यह उनकी पार्टी और उनके नेताओं की सोच को दर्शाता है। पवन खेड़ा ने इस पूरे मुद्दे को बीजेपी की नफरत फैलाने वाली राजनीति का हिस्सा करार दिया और कहा कि इस तरह के बयान जनता में तनाव और घृणा फैलाने के अलावा कुछ नहीं करते।

यह भी पढ़ें:  गहलोत-वसुंधरा के बाद... भजनलाल की गाड़ी में उधार का तेल, 37 हजार करोड़ के ब्याज का बोझ

यह भी पढ़ें: सांवलिया सेठ! भक्तों के चढ़ावे ने फिर रचा इतिहास, जानिए क्या है पीछे की मान्यता?

Tags :
BJP and Congress PoliticsCongress Leader Pawan KhedaCongress Leader Tikaram JulieFinance Minister nirmala sitharamanGabbar Sitaraman TaxGSTModi governmentRajasthan PoliticsRajasthan Politics NewsRSS Chief Mohan Bhagwatकांग्रेस नेता पवन खेड़ाकांग्रेस पार्टीमोदी सरकारराजस्थान राजनीति
Next Article