• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan Politics News: OBC वर्ग से आने वाले इस नेता को बनाया बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष, सीपी जोशी की लेंगे जगह

Rajasthan Politics News: जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष (Bjp State Prisedent) पद से सीपी जोशी (Cp Joshi) द्वारा इस्तीफे की पेशकश करने के बाद नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो गया है। राज्यसभा सांसद मदन राठौड़...
featured-img

Rajasthan Politics News: जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष (Bjp State Prisedent) पद से सीपी जोशी (Cp Joshi) द्वारा इस्तीफे की पेशकश करने के बाद नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो गया है। राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ (Madan Rathor) को बीजेपी (Bjp) का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही प्रदेश में बीजेपी प्रभारी और सह प्रभारी की भी नियुक्ति की गई है। डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल (Radha Mohan Agrawal) को राजस्थान बीजेपी का प्रभारी और विजय रहाटकर  को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। बता दें कि गुरुवार को सीपी जोशी ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पद से अपने इस्तीफे की पेशकश की थी। तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि राजस्थान में बीजेपी को नया प्रदेशाध्यक्ष मिल सकता है।

सीएम ने दी बधाई

राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ को राजस्थान बीजेपी का प्रदेशाध्यक्ष बनाने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Cm Bhajanlal Sharma) ने बधाई दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए सीएम ने लिखा- भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ को भाजपा राजस्थान का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। निसंदेह आपके ऊर्जावान नेतृत्व व कुशल मार्गदर्शन में बीजेपी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, के मूल मंत्र के साथ प्रदेश में सफलता के नवीन मानक स्थापित करेगी। मैं प्रभु श्रीराम जी से आपके उत्कृष्ट कार्यकाल हेतु मंगलमय कामना करता हूं।

दो बार विधायक रह चुके हैं मदन राठौड़

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (Jp Nadda) ने राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ को राजस्थान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है। मदन राठौड़ ओबीसी वर्ग (Obc) से आते हैं। इसके अलावा मदन राठौड़ पाली जिले की सुमेरपुर विधानसभा सीट से दो बार विधायक भी रह चुके हैं। पिछली बीजेपी की सरकार में उप मुख्य सचेतक भी बनाए गए थे। 2023 विधानसभा चुनाव में मदन राठौड़ को टिकट नहीं मिला था। इससे नाराज होकर उन्होंने निर्दलीय पर्चा भी भरा था। लेकिन बाद में अपना पर्चा वापस ले लिया था। मदन राठौड़ 4 बार बीजेपी के पाली जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं।

5 सीटों पर होने है उपचुनाव

प्रदेश में साल के अंत तक 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने है। प्रदेश की दौसा, झुंझुनू, देवली उनियारा, खींवसर और चौरासी विधानसभा मे उपचुनाव होने है। इससे पहले प्रदेश बीजेपी में प्रदेशाध्यक्ष और सीएम दोनों अहम पदों पर ब्राह्मण नेता थे। इस कारण से कई दिनों से सीपी जोशी को बदले जाने की भी चर्चाएं चल रही थी। साल के अंत में होने वाले 5 विधानसभा में उपचुनाव को देखते हुए पार्टी कोई जोखिम नहीं लेना चाहती थी। इसलिए पार्टी आलाकमान चाहता था कि दोनों पदों पर अलग-अलग जाति के चेहरों को रखा जाए।

यह भी पढ़े- 5 सीटों पर उपचुनाव या लोकसभा की हार का दर्द? आखिर सीपी जोशी क्यों छोड़ रहे हैं BJP अध्यक्ष की कुर्सी?

Anand Pal Singh Encounter: कोर्ट का फैसला, एनकाउंटर में शामिल 5 पुलिसकर्मियों पर चलेगा मुकदमा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो