राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan Politics: पूर्व सीएम अशोक गहलोत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अमेठी लोकसभा सीट का बनाया सीनियर ऑब्जर्वर

Rajasthan Politics: राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है। फिलहाल प्रदेश में सियासी घटनाएं ज्यादा देखने को नहीं मिल रही है। लेकिन राजस्थान (Rajasthan Politics) के बड़े नेता दूसरे राज्यों में अपनी-अपनी पार्टी को मजबूत करने के...
05:02 PM May 06, 2024 IST | Surya Soni

Rajasthan Politics: राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है। फिलहाल प्रदेश में सियासी घटनाएं ज्यादा देखने को नहीं मिल रही है। लेकिन राजस्थान (Rajasthan Politics) के बड़े नेता दूसरे राज्यों में अपनी-अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए लगातार दौरे कर रहे हैं। हाल ही में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने पश्चिम बंगाल में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया था। अब राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत को कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं। कांग्रेस ने राजस्थान के पूर्व सीएम गहलोत को अमेठी लोकसभा सीट का सीनियर ऑब्जर्वर नियुक्त किया है।

गांधी परिवार का गढ़ रही हैं अमेठी सीट:

बता दें उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट पर कई सालों तक गांधी परिवार का दबदबा रहा था। लेकिन पिछले चुनाव में यहां से स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को करीबी मुकाबले में हरा दिया था। हाल ही में एक बार फिर कयास लगाए जा रहे थे कि इस सीट से राहुल गांधी फिर चुनाव लड़ सकते है। लेकिन कांग्रेस ने राहुल को रायबरेली और अमेठी से वरिष्ठ नेता केएल शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है। अब उनको जीताने का जिम्मा राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत को सौंपा है।

अमेठी सीट का सीनियर ऑब्जर्वर बनाया:

बता दें कांग्रेस पार्टी के लिए अमेठी सीट बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस सीट से कांग्रेस ने स्मृति ईरानी के सामने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गांधी परिवार के करीबी केएल शर्मा को टिकट दिया है। इस सीट पर कांग्रेस ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत को बड़ा जिम्मा देते हुए सीनियर ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। माना जा रहा है कि अगले एक-दो दिन में गहलोत इस चुनाव की कमान संभाल लेंगे। कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत राजनीति के माहिर खिलाड़ी है। इसका फायदा कांग्रेस अमेठी सीट पर उठाना चाह रही है।

5 साल से भाजपा सांसद की रही गैरमौजूदगी: गहलोत

बता दें राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत को यह जिम्मेदारी मिलने के बाद उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला। गहलोत ने कहा कि ''अमेठी और रायबरेली सीट से गांधी परिवार का काफी पुराना रिश्ता रहा है। कांग्रेस के प्रत्याशी केएल शर्मा पिछले 40 सालों से यहां की जनता की सेवा कर रहे हैं। जबकि अमेठी सांसद की तो पिछले पांच साल अमेठी लोकसभा में मौजूदगी ही नहीं रही है।''

यह भी पढ़ें : Nandri Rape Case : गर्भवती से रेप और हत्या का मामला, मंत्री किरोड़ी मीणा बोले - निर्दोष को परेशान नहीं करेगी पुलिस

Tags :
AmethiAmethi Rae Bareli CandidateAmethi Raebareli Lok Sabha SeatAshok Gehlot newsCampaign NewsCongressCongress Candidate Amethi Rae BareliCongress NewsCongress PartyLok Sabha Election 2024 Daterahul gandhirai bareli
Next Article