BJP विधायक का अधिकारी को धमकाने वाला वीडियो वायरल! कहा- 'हम बताएंगे क्या कर सकते हैं'"
Rajasthan Politics : राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा थाना क्षेत्र में एक हादसे के बाद भाजपा विधायक जबर सिंह सांखला का गुस्सा फूट पड़ा। अफसरों के सामने विधायक ने कहा, "आप गलतफहमी में हैं," और उन्हें देख लेने की धमकी भी दी। (Rajasthan Politics) इस वीडियो में गुस्से में दिख रहे विधायक का यह बयान अब तेजी से वायरल हो गया है। यह घटना तब हुई जब विधायक सांखला ने अधिकारियों पर अपनी नाराजगी जाहिर की। इससे पहले भी भीलवाड़ा जिले के कई नेताओं के अधिकारियों को धमकाने वाले वीडियो सुर्खियों में आ चुके हैं, जिसमें कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों के नेता शामिल हैं।
विधायक का गुस्सा फूटा
भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा में एक हादसे के बाद भाजपा विधायक जबर सिंह सांखला का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने अधिकारियों से कहा, "आपने बहुत बड़ी गलतफहमी पाल रखी है," और उन्हें देख लेने की धमकी दी। विधायक ने कहा, "आज आपको पता लगेगा कि आपने कितनी बड़ी गलतफहमी पाल रखी है। आप में मानवता मर चुकी है," और यह भी कहा कि "आपको जो करना है, वो कर लेना।" इस गुस्से में किए गए बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
हिंदुस्तान जिंक को लेकर उठी मांग
मामला गुलाबपुरा इलाके के एक युवक की मिनी बस से टक्कर लगने के बाद हुआ, जिससे उसकी मौत हो गई। यह मिनी बस हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड से अनुबंधित थी। हादसे के बाद विधायक सांखला का गुस्सा हिंदुस्तान जिंक पर फूटा। उन्होंने मुआवजे और नौकरी की मांग को लेकर अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। इस घटनाक्रम ने सियासी बवाल को जन्म दिया और अधिकारियों के खिलाफ विधायक के तीखे बयान ने इस मुद्दे को और गर्मा दिया।
यह भी पढ़ें: Jaipur: जयपुर की MI रोड का नाम गोविंद देव मार्ग ! मिर्जा इस्माइल के नाम पर क्यों भड़के विधायक गोपाल शर्मा?
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के पूर्व विधायक ने भाजपा को खोल दिया राज! बता दिया तो भजनलाल की वजह से दौसा सीट पर हार…