• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

बेनीवाल की भविष्यवाणी! बीजेपी कभी नहीं बनाएगी किरोड़ी लाल को मुख्यमंत्री, गवर्नर जरूर बना सकती है..

। बेनीवाल ने कहा कि बीजेपी किरोड़ी लाल को कभी मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी और इस स्थिति का पूरा खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा।
featured-img

Rajasthan Politics: राजस्थान की राजनीति में एक और बड़ा विवाद, जब नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पर तगड़ा हमला बोला बेबाक बयानों के लिए चर्चित हनुमान बेनीवाल ने किरोड़ी लाल मीणा को बीजेपी में सीएम बनने की संभावना से इंकार किया और बीजेपी में उनके भविष्य को लेकर बड़ा दावा किया। बेनीवाल ने कहा कि बीजेपी किरोड़ी लाल को कभी मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी और इस स्थिति का पूरा खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा। इसके साथ ही (Rajasthan Politics)बेनीवाल ने यह भी कहा कि किरोड़ी लाल को बीजेपी में शामिल होकर बहुत बड़ी गलती की है, और इसका असर अब उनकी राजनीतिक स्थिति पर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।

राजस्थान की राजनीति में जबरदस्त बयानबाजी और सियासी हलचलें तेज हो गई हैं, जहां एक तरफ बीजेपी के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और हनुमान बेनीवाल के बीच यह वाकयुद्ध जारी है, वहीं दूसरी ओर राज्य की राजनीतिक पृष्ठभूमि पर इसके गहरे असर हो सकते हैं।

 बीजेपी के अंदर की सच्चाई पर किया बड़ा खुलासा

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, जो हमेशा अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चित रहे हैं, ने एक बार फिर बीजेपी पर करारा हमला बोला। उन्होंने बीजेपी में शामिल हुए किरोड़ी लाल मीणा पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर उन्हें बीजेपी में शामिल होने का इतना ही शौक था, तो 2008 से 2015 तक जब हम दोनों साथ थे, तब उन्होंने मुझे अकेला छोड़कर बीजेपी में क्यों कदम रखा? बेनीवाल ने यह भी कहा कि जो कुछ भी अब किरोड़ी लाल के साथ हो रहा है, वह ठीक ही हो रहा है, क्योंकि बीजेपी हमेशा किसान विरोधी पार्टी रही है। उनका मानना है कि अगर वह भी बीजेपी में जाते तो शायद उनका भी यही हाल होता।

किरोड़ी लाल को सीएम बनने का कभी मौका नहीं मिलेगा

बेनीवाल ने एक सख्त भविष्यवाणी करते हुए कहा कि बीजेपी कभी किरोड़ी लाल को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी। उनका यह भी कहना था कि अगर बीजेपी ने कोशिश भी की, तो शायद उन्हें गवर्नर जरूर बना सकती है, लेकिन मुख्यमंत्री का पद तो कभी नहीं मिलेगा। इस पर बेनीवाल ने यह भी जोड़ा कि बीजेपी ने जिनके लिए यह कदम उठाया, उनके लिए वह कोई भविष्य नहीं देख पा रहे हैं और इसे किरोड़ी लाल को समझना चाहिए।

किरोड़ी लाल के इस्तीफे पर बड़ा सवाल

इसके अलावा, बेनीवाल ने किरोड़ी लाल के इस्तीफे पर सवाल उठाते हुए उन्हें कड़ी सलाह दी। उन्होंने कहा कि जब डॉक्टर साहब ने खुद इस्तीफा देने की घोषणा की थी, तो फिर वे सरकारी कागजों पर साइन क्यों कर रहे हैं और ट्रांसफर क्यों कर रहे हैं? बेनीवाल ने यह दावा किया कि उन्हें अपने बयान पर कायम रहना चाहिए और इसे पूरी मजबूती के साथ लेकर चलना चाहिए।

 बेनीवाल और मीणा के बीच सियासी टकराव बढ़ा

राजस्थान की सियासत में एक नया मोड़ आया है, जहां हनुमान बेनीवाल और किरोड़ी लाल मीणा के बीच तल्खी साफ नजर आ रही है। यह टकराव राज्य की राजनीति में नया विवाद पैदा कर सकता है, जिससे आने वाले समय में और भी दिलचस्प मोड़ देखने को मिल सकते हैं। बेनीवाल ने जिस तरह से किरोड़ी लाल की सियासी पृष्ठभूमि पर सवाल उठाए हैं, उससे यह स्पष्ट होता है कि राजस्थान की राजनीति में आगामी चुनावों में यह दोनों नेता आमने-सामने हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: नरेश मीणा को जेल में लंबा रखने की हो रही साजिश? थप्पड़कांड में नहीं मिली जमानत…वकील ने उठाए गंभीर सवाल 

यह भी पढ़ें: राजस्थान में शिक्षा मंत्री ने उठाया बड़ा कदम… फेल छात्रों पर शिक्षकों का मूल्यांकन, जानिए क्या बोले दिलावर!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो