राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

भजनलाल सरकार को घुटने पर ला देंगे! डोटासरा का मास्टर प्लान सीकर में, जानिए क्या बोले!

Rajasthan Politics: आगामी 4 जनवरी को सीकर बंद के ऐलान के लिए इंडिया गठबंधन के बैनर तले बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी को जमकर घेरा। डोटासरा ने कहा कि सीकर को संभाग बनाने और...
01:54 PM Jan 03, 2025 IST | Rajesh Singhal

Rajasthan Politics: आगामी 4 जनवरी को सीकर बंद के ऐलान के लिए इंडिया गठबंधन के बैनर तले बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी को जमकर घेरा। डोटासरा ने कहा कि सीकर को संभाग बनाने और नीमकाथाना को जिला बनाने के संघर्ष में उनकी जीत तय है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि (Rajasthan Politics) यह पर्चियों से चलने वाले लोग हैं और सीकर संभाग का मामला कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं, बल्कि जन-आंदोलन बनेगा। डोटासरा ने आगे कहा, "हम बीजेपी से संभाग और नगर निगम दोनों छीन लेंगे, और इस संघर्ष में पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।"

भजनलाल सरकार की कील ठोक देंगे

सीकर में आयोजित सभा में चूरू, नीमकाथाना, झुंझुनूं के नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभा में छात्र संगठन, बार संघ और किसान संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी और भजनलाल सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा, "हम राजस्थान की पर्ची सरकार के घुटने टिका कर रहेंगे, इस भजनलाल सरकार के कील ठोक देंगे।" उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि यह 'राइजिंग राजस्थान' के नाम पर राज्य की संपत्ति और जमीन को बड़े-बड़े उद्योगपतियों को सौंप रही है, जिससे जनता का नुकसान हो रहा है।

सीकर संभाग...एक अहम मुद्दा

डोटासरा ने बताया कि अगर सीकर संभाग का गठन किया जाता, तो यहां एम्स और आईआईटी जैसी महत्वपूर्ण संस्थाएं स्थापित होतीं, जिससे इस क्षेत्र में शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में विकास होता। उन्होंने कहा, "संभाग बनने के बाद बड़े घराने और यूनिवर्सिटी यहां कॉलेज खोलने के लिए आते, लेकिन बीजेपी की सरकार ने इस विकास को रोक दिया।"

बीजेपी की नीतियों पर तंज

डोटासरा ने बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उनकी नीतियों के कारण प्रदेश में विकास की रफ्तार रुक गई है। "बीजेपी की नीतियों ने सीकर के भविष्य को अंधेरे में डाल दिया है। यह सरकार सिर्फ अपने राजनैतिक फायदे के लिए काम कर रही है, जनता के हित में नहीं।"

BJP सरकार के खिलाफ कांग्रेस का रुख़

डोटासरा ने यह भी बताया कि आगामी 4 जनवरी को सीकर बंद का आह्वान किया गया है और 7 जनवरी को सीकर जिले के उपखंड कार्यालय में ज्ञापन दिया जाएगा। इस जनआंदोलन का नेतृत्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सीकर सांसद अमराराम, चूरू सांसद राहुल कस्वां और अभिभाषक संघ के अध्यक्ष करेंगे। यह आंदोलन बीजेपी की नीतियों और उनके गलत फैसलों के खिलाफ कांग्रेस का मजबूत विरोध होगा।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में पंचायतों का बड़ा पुनर्गठन! 8 नई जिला परिषदें... वन स्टेट वन इलेक्शन का भविष्य, जानिए क्या!

यह भी पढ़ें: थे मासे दूर हो गया अशोक जी..." पूर्व CM गहलोत की विधानसभा में लगे उनके लापता होने के पोस्टर

Tags :
BJP Government CriticismCongress Political PlanCongress vs BJP RajasthanDotasra Sikar Protestgovind singh dotasrapcc chief govind singh dotasaraRajasthan Politicsrajasthan politics latest newsSikar Bandh 2025Sikar DivisionSikar Division Issuesikar newsसीकर बंद 2025
Next Article