राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

अमीन कागजी के "बेचारी मैडम" वाले कमेंट पर भड़की दिया कुमारी, बोलीं- कांग्रेस की मानसिकता ही महिला विरोधी

Deputy CM Diya Kumari: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक अमीन कागजी के एक बयान के बाद सूबे की सियासत गरमा गई है. बीते बुधवार को सदन में कागजी द्वारा सूबे की वित्तमंत्री दिया कुमारी को 'बेचारी...
12:32 PM Jul 25, 2024 IST | Avdhesh

Deputy CM Diya Kumari: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक अमीन कागजी के एक बयान के बाद सूबे की सियासत गरमा गई है. बीते बुधवार को सदन में कागजी द्वारा सूबे की वित्तमंत्री दिया कुमारी को 'बेचारी मैडम' कहकर संबोधित करने वाले बयान पर अब पलटवार का दौर शुरू हो गया है जिसकी शुरूआत खुद दिया कुमारी ने की है. उपमुख्यमंत्री ने गुरुवार को एक वीडियो जारी कर कागजी के बयान पर तीखा पलटवार किया है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस विधायक का ये बयान उनकी पार्टी की मानसिकता को दिखाता है और कांग्रेस की मानसिकता हमेशा से ही महिला विरोधी रही है.

मालूम हो कि कांग्रेस विधायक अमीन कागजी ने बुधवार को विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान कहा था कि भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट उन्हीं अधिकारियों ने बनाया है जिन्होंने गहलोत सरकार में बजट तैयार किया था. कागजी ने कहा कि ये जरूर है कि कांग्रेस जो बड़े-बड़े ऐलान करती थी उनको बीजेपी सरकार ने छोटे-छोटे टुकड़ों में बांट दिया और इनको बोलने के लिए ही बेचारी मैडम को पौने 3 घंटे खड़ा रहना पड़ा.

'कोई महिला कैसे बन गई वित्त मंत्री'

दिया कुमारी ने आगे कहा कि एक कांग्रेस विधायक का बयान यह दिखाता है कि उनकी पार्टी की कैसी मानसिकता है. उन्होंने कहा कि जब इनकी पार्टी सत्ता में थी तब भी उनके मंत्री ने विवादित बयान दिए थे कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है और आज इनके विधायक एक महिला वित्त मंत्री को 'बेचारी' कह रहे हैं.

दिया कुमारी ने कहा कि इन लोगों को बड़ी आपत्ति है कि कोई महिला वित्त मंत्री पद पर कैसे पहुंच गई लेकिन बीजेपी की सोच यह है कि केंद्र और प्रदेश में महिला को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी दी है जो कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है. वित्तमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सोच है कि महिला को सिर्फ घर पर बैठना चाहिए और उसे कोई पद नहीं मिलना चाहिए.

Tags :
deputy cm diya kumaridiya kumaridiya kumari deputy cmdiya kumari jaipurdiya kumari newsअमीन कागजीदिया कुमारीराजस्थान कांग्रेसवित्त मंत्री दीया कुमारी
Next Article