राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

पूर्वी राजस्थान में किरोड़ी की राजनीति खत्म! बैरवा बोले- पायलट ने गाड़ी में बैठकर दौसा उपचुनाव में किया तख्तापलट!

Rajasthan Politics: दौसा विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस के विधायक DC बैरवा ने पूर्वी राजस्थान में किरोड़ी लाल मीणा की राजनीति समाप्त होने का दावा किया है। (Rajasthan Politics) जयपुर में विधायकी की शपथ लेने...
03:51 PM Dec 03, 2024 IST | Rajesh Singhal
Rajasthan Politics: दौसा विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस के विधायक DC बैरवा ने पूर्वी राजस्थान में किरोड़ी लाल मीणा की राजनीति समाप्त होने का दावा किया है। (Rajasthan Politics) जयपुर में विधायकी की शपथ लेने के बाद उन्होंने कहा कि दौसा की जनता ने मीणा को कड़ा संदेश दिया है। बैरवा ने कांग्रेस के नेताओं, खासकर सचिन पायलट और मुरारी लाल मीणा के योगदान का जिक्र करते हुए यह भी बताया कि सचिन पायलट द्वारा उन्हें गाड़ी में बिठाकर जनता से अपील करने के बाद कांग्रेस की जीत निश्चित हो गई थी। उनके मुताबिक, इस जीत ने साबित कर दिया कि दौसा कांग्रेस के लिए सबसे मजबूत गढ़ बन चुका है।

 विधानसभा का गणित बदला

राजस्थान में 3 दिसंबर को 7 नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली, जिनमें से अधिकांश बीजेपी के थे। इन विधायकों को विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने अपने चेंबर में शपथ दिलाई। शपथ लेने वालों में दौसा से डीसी बैरवा, रेवतराम डांगा, शांता देवी मीणा, राजेन्द्र गुर्जर, राजेन्द्र भांबू, सुखवंत सिंह और अनिल कटारा शामिल हैं। इन सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने 5 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस को केवल दौसा सीट पर जीत मिली।

उपचुनाव के बाद विधानसभा में बदलाव

राजस्थान उपचुनाव के परिणाम ने विधानसभा का गणित बदल दिया है। पिछले महीने 23 नवंबर को आए चुनाव परिणाम में बीजेपी ने जीत हासिल की, जिससे सत्ताधारी दल को मजबूती मिली। हालांकि, कांग्रेस ने दौसा सीट पर अपना दबदबा कायम रखा और भारतीय आदिवासी पार्टी ने चौरासी सीट पर अपनी स्थिति मजबूत की।

यह भी पढ़ें:Rajasthan: गहलोत की 100 करोड़ की योजना को भजनलाल ने किया खत्म! क्या नया बदलाव आएगा?

 

यह भी पढ़ें:"राजस्थान मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल"! नए विधायकों को मिल सकती है महत्वपूर्ण जगह, विभागों में बदलाव

Tags :
Dausa By-Election ResultDausa Politicsdc bairwa dausadc bairwa mladr kirodi lal meenapolitical strategyRajasthan Election ResultRajasthan Newsrajasthan sachin pilotडॉ. किरोड़ी लाल मीणाराजनीतिक रणनीतिराजस्थान राजनीतिराजस्थान राजनीति समाचारसचिन पायलट
Next Article