'हरियाणा में जो हुड्डा ने किया, वही राजस्थान में पायलट कर रहे...' BJP प्रभारी बोले- गहलोत के आदमी का टिकट कट गया
Sachin Pilot: राजस्थान में उपचुनावों का माहौल चल रहा है जहां 13 नवंबर को 7 सीटों के लिए वोटिंग होनी है. इससे पहले सूबे की सियासत में राजनीतिक बयानबाजी का जमकर शोर है जहां बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर लगातार जुबानी हमले कर रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल का एक बयान आया है जिसने एक बार फिर खलबली मचा दी है.
प्रभारी ने एक बार फिर सचिन पायलट पर बयान देकर सूबे की सियासी चर्चाओं को मोड़ दिया है. अग्रवाल ने एक इंटरव्यू में कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की गुटबाजी चरम पर है जहां उपचुनाव में गहलोत के प्रत्याशी का टिकट सचिन पायलट ने कटवा दिया. वहीं उन्होंने आगे उपचुनावों को हरियाणा के नतीजों से जोड़ते हुए कांग्रेस की आपसी सिर फुटव्वल पर तीखी टिप्पणी की.
वहीं प्रदेश प्रभारी ने इसी इंटरव्यू में आगे वसुंधरा राजे को लेकर कहा कि राजस्थान की राजनीति में उनकी भूमिका हमेशा बनी रहेगी उन्होंने राजस्थान की राजनीति में अहम बदलाव किए हैं और केंद्र की मंत्री तक का सफर तय किया. अग्रवाल ने कहा कि मेरा मानना है कि सूबे की सियासत में राजे की आने वाले लंबे समय तक भूमिका बनी रहेगी.
पायलट पर फिर तीखा हमला
राधामोहन दास अग्रवाल ने उपचुनावों को लेकर कहा कि कांग्रेस में गहलोत और पायलट खेमों के बीच जोरदार खींचतान चल रही है और गहलोत खेमे के एक नेता को पायलट खेमे ने इस बार टिकट नहीं लेने दिया. उन्होंने कहा कि जो काम हरियाणा चुनावों में हुड्डा ने किया था वही काम राजस्थान में सचिन पायलट कर रहे हैं.
मालूम हो कि हरियाणा के नतीजों के बाद भूपेंद्र हुड्डा औऱ कुमारी शैलजा को के बीच खींचतान की काफी चर्चा हुई थी. इसके साथ ही अग्रवाल ने 7 सीटों के उपचुनाव पर कहा कि बीजेपी 7 में से 6 सीट जीत रही है और इससे पहले हमारे पास तो एक ही सीट थी.
वसुंधरा राजे को लेकर बड़ा बयान!
वहीं इसी इंटरव्यू में अग्रवाल ने वसुंधरा राजे को लेकर भी एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में राजे की भूमिका हमेशा बनी रहेगी. राजे के पिछले दिनों आए बयानों पर प्रभारी ने कहा कि किसी भी नेता के तात्कालिक रिएक्शन और दीर्घकालीन स्टैंड को आप जोड़ नहीं सकते हैं. उन्होंने वसुंधरा राजे की नाराजगी को लेकर कहा कि मुझसे जब भी वो मिली है हर बार उन्होंने यही कहा है कि पार्टी ने मुझे 10 साल तक बतौर सीएम काम करने का मौका दिया और मुझे पता है कि राजनीति में एक समय के बाद आपको वरिष्ठ नेता के दौर में जाना ही होता है. वहीं आज पार्टी हाईकमान की ओर से मुझे जो भी दायित्व मिला है उससे मैं संतुष्ट हूं.
.