• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

गहलोत ने RSS-BJP को घेरा! ERCP को लेकर BJP में सवाल, बाबा साहब पर क्या बोले पूर्व मुख्यमंत्री?

Rajasthan Politics: पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने एक बार फिर केंद्र सरकार और बीजेपी पर तीखा सियासी हमला किया है। जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए गहलोत ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी का कभी भी संविधान और...
featured-img

Rajasthan Politics: पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने एक बार फिर केंद्र सरकार और बीजेपी पर तीखा सियासी हमला किया है। जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए गहलोत ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी का कभी भी संविधान और डॉ. अंबेडकर के प्रति कोई सम्मान नहीं रहा। उनका आरोप था कि RSS के मुखिया ने तो संविधान को मानने से भी इनकार कर दिया था, और ये लोग स्वतंत्रता संग्राम में भी कभी शामिल नहीं थे। (Rajasthan Politics)गहलोत ने यह भी कहा कि अंबेडकर को कांग्रेस ने सम्मान दिया था और उन्हें संविधान की ड्राफ्टिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया। वहीं, बीजेपी ने क्या किया? गहलोत का यह पलटवार भारतीय राजनीति में और भी चर्चा का विषय बन गया है, खासकर अंबेडकर और संविधान के प्रति उनकी पार्टी की निष्ठा पर।

गुप्त क्यों रखा गया समझौता? प्रदेशवासियों की चिंता क्यों नहीं समझी?

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ईआरसीपी (ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट) पर बीजेपी की नीतियों पर तीखा प्रहार किया। गहलोत ने सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी ने इस समझौते को गुप्त क्यों रखा है? उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के अंदर ही अब इस मुद्दे पर सवाल उठने लगे हैं, और यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि क्या यह समझौता राजस्थान के हितों की रक्षा कर रहा है। गहलोत ने जोर दिया कि केवल शिलान्यास से काम नहीं चलेगा, बल्कि मध्यप्रदेश के साथ इस समझौते का ब्योरा जनता के सामने आना चाहिए। पानी की समस्या राजस्थान के लिए एक ऐतिहासिक चिंता रही है, और इसे हल करने के लिए पारदर्शिता बेहद जरूरी है।

राहुल गांधी की सत्य-अहिंसा की राजनीति पर गहलोत का समर्थन

गहलोत ने राहुल गांधी की सत्य और अहिंसा की राजनीति की सराहना करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने हमेशा ही अपने परिवार के बलिदान को सम्मान दिया है। गहलोत ने कहा, "राहुल गांधी का राजनीतिक दृष्टिकोण सत्य और अहिंसा की नींव पर आधारित है, जो देश की राजनीति में एक सकारात्मक बदलाव ला सकता है।" उन्होंने यह भी बताया कि राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी और दादी इंदिरा गांधी ने अपनी जान देश की सेवा में दी, और ऐसे परिवार से आकर राहुल गांधी राजनीति में सच्चाई और अहिंसा का पालन करते हैं।

भांकरोटा हादसे पर गहलोत की चिंता

गहलोत ने जयपुर के भांकरोटा हादसे पर गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि यह घटना प्रदेशवासियों के लिए बेहद दुखद है। उन्होंने हादसे को बहुत ही हृदय विदारक बताया और कहा कि इस प्रकार की घटनाओं से सरकार को सबक लेना चाहिए और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। गहलोत ने कहा, "ऐसे हादसे ही हमें सही फैसले लेने की प्रेरणा देते हैं, ताकि भविष्य में किसी और की जान जोखिम में न पड़े।"

 गांधी के योगदान को नकारने की कोशिश

सिंगर अभिजीत द्वारा महात्मा गांधी को पाकिस्तान का राष्ट्रपति बताने पर गहलोत ने कड़ा विरोध जताया। गहलोत ने कहा, "यह बयान सिरफिरा और बेवकूफी है। कोई भी व्यक्ति जो महात्मा गांधी के योगदान को नकारता है, वह सिरफिरा हो सकता है।" उन्होंने यह भी कहा कि पूरी दुनिया 2 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाती है और गांधी जी ने जिस अहिंसा के रास्ते को अपनाया, वह आज भी पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

यह भी पढ़ें: बाबा साहेब को सदन में बोलने तक नहीं दिया गया…CM भजनलाल बोले- कांग्रेस राज में सिर्फ हुआ अपमान

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो