CM भजनलाल ने खत्म किए 9 जिले, कांग्रेस भड़की...डोटासरा बोले- हम इनकी रेल बना देंगे
Rajasthan politics: भजनलाल सरकार ने हाल ही में 9 जिलों और 3 संभागों को निरस्त करने का निर्णय लिया, जो राजस्थान की राजनीति में एक बड़ा सवाल बन चुका है। इस फैसले पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा एवं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
गहलोत ने इसे अविवेकशीलता और केवल राजनीतिक प्रतिशोध का उदाहरण करार दिया है। उनका कहना है कि भाजपा सरकार का यह कदम न केवल प्रशासनिक दृष्टि से गलत है, (Rajasthan politics)बल्कि इसके पीछे केवल सत्ता की राजनीति और पिछली सरकार की योजनाओं को नकारने की मानसिकता काम कर रही है। गहलोत ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार ने विकास के नाम पर केवल अपना राजनीतिक लाभ देखने की कोशिश की है, जो राज्य की जनता के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
भजनलाल ने अपना जिला बचाया
गोविंद सिंह डोटासरा ने इस फैसले को "अविवेकशील" और "राजनीतिक प्रतिशोध" का उदाहरण बताया। मीडिया से बातचीत करते हुए डोटासरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री भजनलाल को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरह बना देंगे। उन्होंने राज्य के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा पर भी कटाक्ष करते हुए कहा, "अब बैरवा किस मुंह से जनता के बीच जाएंगे, आपकी ही सरकार में आपका जिला खत्म हो गया।"
डोटासरा ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार ने जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नए जिलों का गठन किया था, लेकिन भाजपा सरकार ने सिर्फ 12 महीने में इस निर्णय को पलट दिया। डोटासरा ने कहा, "बीजेपी सरकार के इस निर्णय से जनता को नुकसान होगा, और हम इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे।"
#WATCH जयपुर: राजस्थान कैबिनेट बैठक में नवगठित जिलों में से 9 जिले और 3 संभाग खत्म करने के निर्णय पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, "प्रदेश सरकार ने ये निर्णय लेने में 1 साल का समय लगा दिया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस काम को लेकर उनके मन… pic.twitter.com/NX91GKnEIq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 28, 2024
जनविरोधी निर्णय के खिलाफ आंदोलन का ऐलान
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि भाजपा सरकार ने इस फैसले को जल्दबाजी में और बिना किसी संवैधानिक परामर्श के लिया है। उनका कहना था कि "जनगणना हो रही है, लेकिन दूसरी ओर हाई कोर्ट में छुट्टियां हैं और इस निर्णय को आनन-फानन में लागू किया जा रहा है। जूली ने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में भाजपा की रेल बना देंगे। अभी राष्ट्रीय शोक के कारण कोई धरना-प्रदर्शन नहीं होगा, लेकिन 1 जनवरी के बाद कांग्रेस पार्टी और आम जनता इस फैसले के खिलाफ आंदोलन करेगी।
यह भी पढ़ें: भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला! गहलोत राज में बने 9 जिले और 3 संभाग रद्द, अब प्रदेश में कुल 41 जिले
यह भी पढ़ें:“हमनें भैरों सिंह जी के स्मारक के लिए तुरंत जगह दी..” गहलोत बोले- मनमोहन सिंह के साथ ऐसा व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण
.