'कहां है सचिन पायलट की फोटो...?' PCC चीफ डोटासरा से सीधा सवाल पूछने वाली विभा माथुर कौन है?
Rajasthan Political News: राजस्थान कांग्रेस में सचिन पायलट को लेकर अभी भी सब ऑल इज वेल नहीं दिखता। (Rajasthan Political News) इसकी झलक कांग्रेस के एक कार्यक्रम में देखने को मिली। जब सचिन पायलट की फोटो के लिए कांग्रेस की युवा नेता विभा माथुर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से भिड़ गईं, दोनों में तीखी बहस भी हुई।
सचिन पायलट की फोटो क्यों नहीं ?
राजस्थान कांग्रेस में सचिन पायलट को लेकर एक बार फिर बहस देखने को मिली। दरअसल कांग्रेस की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एक पोस्टर भी लगा था, जिस पर पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं के साथ अशोक गहलोत, गोविंद डोटासरा और टीकाराम जूली की फोटो लगी हुई थी। इस पर युवा नेता विभा माथुर ने आपत्ति जताते हुए कहा कि सचिन पायलट की फोटो पोस्टर पर क्यों नहीं है?
विभा माथुर की डोटासरा से हुई बहस
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने युवा नेता विभा माथुर की आपत्ति का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि फोटो प्रोटोकॉल के मुताबिक लगी हैं। इस पर विभा माथुर ने डोटासरा को टोकते हुए कहा कि आप ऐसा कैसे बोल सकते हैं। इसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई। डोटासरा ने विभा माथुर को कहा कि आप बैठ जाइए, आपसे बात नहीं हो रही। तो विभा माथुर भी कहने लगीं कि हमारी चार पीढ़ियां कांग्रेस से जुड़ी रही हैं, आप ऐसे बात नहीं कर सकते।
पूर्व CM की नातिन हैं विभा माथुर
विभा माथुर राजस्थान कांग्रेस की सचिव हैं। इससे पहले वह कांग्रेस IT सेल की प्रवक्ता रह चुकी हैं। राजस्थान कांग्रेस के विचार विभाग की सचिव भी रही हैं। विभा माथुर पूर्व मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर की नातिन हैं। उनकी मां वंदना माथुर भी AICC सदस्य रह चुकी हैं। विभा माथुर को राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट गुट का समर्थक माना जाता है।
यह भी पढ़ें: उत्कर्ष कोचिंग गैस लीक: इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार कौन? पायलट, जूली ने उठाए सवाल
यह भी पढ़ें: राजस्थान में सियासी हलचल! राजकुमार रोत ने अमित शाह से की मुलाकात, जानें क्या था खास मुद्दा
.