• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Nagaur: कांग्रेस संगठन प्रभारी का नागौर दौरा, खींवसर उप चुनाव को लेकर की रायशुमारी, बोले- चुनाव कठिन, मगर...

Rajasthan Political News: नागौर। राजस्थान में नागौर की खींवसर सहित सात सीटों पर विधानसभा उप चुनाव होने हैं। इसके लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी। इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश संगठन प्रभारी चिरंजीव राव नागौर पहुंचे।  (Rajasthan Political News) उन्होंने...
featured-img

Rajasthan Political News: नागौर। राजस्थान में नागौर की खींवसर सहित सात सीटों पर विधानसभा उप चुनाव होने हैं। इसके लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी। इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश संगठन प्रभारी चिरंजीव राव नागौर पहुंचे।  (Rajasthan Political News) उन्होंने खींवसर उप चुनाव को लेकर कांग्रेस पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की और जमीनी हकीकत के बारे में जानकारी ली।

कांग्रेस प्रभारी ने उप चुनाव को लेकर की रायशुमारी

AICC सचिव और राजस्थान संगठन प्रभारी चिरंजीव राव आज नागौर दौरे पर रहे। उन्होंने खींवसर विधानसभा उप चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यालय में पदाधिकारी- कार्यकर्ताओं की बैठक ली। जिसमें मकराना विधायक और कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गेसावत भी मौजूद रहे। बैठक में प्रभारी चिरंजीव राव ने जिले के एक-एक पदाधिकारी से खींवसर उप चुनाव को लेकर पार्टी की जमीनी हकीकत को लेकर जानकारी ली।

पदाधिकारी बोले- संगठन में नई ऊर्जा भरने की जरुरत

बैठक में जिला प्रभारी विधायक मनोज मेघवाल, विधायक पूसाराम गोदारा, रामकिशोर चौधरी, पूर्व विधायक रामचंद्र झारोड़ा, बिंदु चौधरी, रिद्धकरण लोमरोड़ सहित कई पदाधिकारियों ने विचार रखे। उपचुनाव को लेकर अपना पक्ष रखा। पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि चुनाव में प्रत्याशी कोई भी हो। मगर खींवसर में संगठन की कार्यकारिणी बनाने और संगठन में नई ऊर्जा भरने की जरूरत है।

'चुनाव कठिन...मगर कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी तरह तैयार'

कांग्रेस के प्रदेश संगठन प्रभारी चिरंजीव राव ने बैठक के बाद कहा कि खींवसर में चुनाव कठिन है। मगर कांग्रेस के कार्यकर्ता तैयार हैं। राजस्थान में पिछली कांग्रेस सरकार ने जनहित की कई योजनाएं शुरू कीं। मगर मौजूदा भाजपा सरकार ने इन योजनाओं को बंद कर दिया। उप चुनाव को लेकर राव ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने चुनाव में कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार उतारने की बात कही है, इनकी बात आलाकमान तक पहुंचाएंगे। गठबंधन का फैसला आलाकमान करेगा। इससे पहले कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष हनुमान बांगड़ा और जिला महासचिव दिलफराज खान ने प्रदेश पदाधिकारियों का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें:'SI भर्ती रद्द ना हो...' जयपुर में अनूठा प्रदर्शन, कोहनी के सहारे रेंगते हुए मोतीडूंगरी पहुंचा फरियादी

यह भी पढ़ें: Rajasthan: करवा चौथ कल...मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल ने पूर्व मंत्री पत्नी गोलमा को गिफ्ट की गोल्ड चेन

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो