राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

सुर बदलेंगे,’ गजेंद्र शेखावत ने डोटासरा को दी चेतावनी...पेपर लीक का सच सामने आएगा!

Paper Leak:  राजस्थान की राजनीति में पेपर लीक (PaperLeak) का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पर निशाना साधते हुए कहा है कि "अभी तो परतें उघड़ना शुरू...
12:28 PM Oct 06, 2024 IST | Rajesh Singhal

Paper Leak:  राजस्थान की राजनीति में पेपर लीक (PaperLeak) का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पर निशाना साधते हुए कहा है कि "अभी तो परतें उघड़ना शुरू हुई हैं। थोड़े दिन रुक जाइए, जब आंच नेताओं के कॉलर तक पहुंचेगी, तब मुझे लगता है कि बयान और सुर दोनों बदल जाएंगे।"

गजेंद्र शेखावत का बयान

शेखावत ने कहा कि डोटासरा को पहले यह देखना चाहिए कि उनकी पार्टी के शासन में आरपीएससी में पेपर लीक का क्या हाल था। उन्होंने कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते निंदा करना उनका काम है, लेकिन उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए और यह सोचना चाहिए कि पिछले 5 सालों में राजस्थान में क्या स्थिति थी।"

युवाओं का भविष्य और पेपर लीक

केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बातचीत में यह भी कहा कि, "हम बार-बार कहते थे कि किस तरह से युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। आरपीएससी और उसके अधीन किस तरह से पेपर लीक का नंगा नाच सरकार के नेताओं के प्रश्रय में हो रहा है।"

हरियाणा चुनावों पर शेखावत की टिप्पणी

हरियाणा चुनावों पर बोलते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि, "मतदाताओं का भारी रुझान हरियाणा की प्रगति के लिए है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए जनता उत्सुक है।" उन्होंने बताया कि मतदान की शुरुआत से लेकर अब तक भाजपा के लिए वोट डालने वालों की उपस्थिति बढ़ती जा रही है।

यह भी पढ़ें:Rajasthan: डेंगू का हमला.. RAS ऑफिसर की मौत के बाद क्या... स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुल गई?

Tags :
BJPCongresselection 2024Gajendra Singh Shekhawatgovind singh dotasraHaryana ElectionsPaper LeakPublic StatementRajasthan PoliticsYouth Empowerment
Next Article