Rajasthan By-Elections: टीकाराम जूली ने कहा... 'कांग्रेस की टिकटें जनता की आवाज पर होंगी, बीजेपी की जमानत जब्त!
Rajasthan By-Elections: राजस्थान की राजनीतिक हलचल में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच आगामी उपचुनावों (Rajasthan By-Elections) को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने इस बार चुनावी प्रक्रिया को जनता की आवाज से जोड़ने का वादा किया है, जो बीजेपी की रणनीति के खिलाफ एक महत्वपूर्ण संदेश है।
कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने अलवर में एक सभा के दौरान कहा कि कांग्रेस आलाकमान इस बार उपचुनाव में प्रत्याशियों का चयन जनता की राय से करेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि बीजेपी की तरह कांग्रेस अपने प्रत्याशी जनता पर नहीं थोपेगी। टीकाराम जूली ने कहा, "रायशुमारी पूरी हो चुकी है और अब जनता ही फैसला करेगी कि कौन उनका प्रतिनिधित्व करेगा।"
जनता की आवाज पर टिकेंगे कांग्रेस के टिकट
टीकाराम जूली ने कहा कि कांग्रेस में रायशुमारी हो चुकी है, और पर्यवेक्षक कुछ जगहों पर चर्चा करने के लिए जा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस आलाकमान टिकट का फैसला जनता की आवाज और कार्यकर्ताओं की भावनाओं के आधार पर करेगा। जूली ने बीजेपी की कार्यशैली की तुलना करते हुए कहा कि कांग्रेस में एक-एक कार्यकर्ता की आवाज सुनी जाती है, जबकि बीजेपी में उम्मीदवारों को ऊपर से थोपने का काम किया जाता है।
रामगढ़ में बीजेपी की स्थिति पर सवाल
उन्होंने रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की कमजोर स्थिति की ओर इशारा करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार को केवल 30 हजार वोट मिले थे। उन्होंने बीजेपी सरकार की विफलताओं का जिक्र करते हुए कहा कि किसानों को जरूरी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। "किसान को खाद, ट्रांसफार्मर, बिजली और पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। उनका काम सिर्फ झूठे आंकड़े पेश करना और तुष्टिकरण की राजनीति करना है," जूली ने कहा।
आचार संहिता और संविधान का उल्लंघन
जूली ने आचार संहिता के पालन को लेकर चिंता जताई और कहा कि ऐसा लगता है कि इसका पालन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी संविधान को कमजोर करने की साजिश कर रही है, जो बाबा साहब अंबेडकर के संविधान के खिलाफ है। उन्होंने चेतावनी दी कि पिछले चुनाव में बीजेपी को खामियाजा भुगतना पड़ा था, और इस बार भी ऐसा ही होगा। जूली ने कहा, "भाजपा साम, दाम, दंड, भेद की राजनीति कर उपचुनाव जीतने की कोशिश कर रही है, लेकिन सातों सीटों पर जनता इन्हें बख्शने वाली नहीं है।"
यह भी पढ़ें:Bhilwara: भीलवाड़ा में दुष्कर्म पीड़िता की मौत ! पिता बोले- आरोपी ने बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाया
यह भी पढ़ें:Rajasthan Assembly By-Election: प्रह्लाद गुंजल का दावा... "नरेश मीणा को चुनाव में उतारकर बड़ा दांव खेलेंगे!
.