• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला!राजस्थान की खानों पर संकट खत्म.. 15 लाख श्रमिकों को मिली राहत!"

Supreme Court ruling: राजस्थान के खनन उद्योग को लेकर बड़ी राहत की खबर आई है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को राज्य सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए खनन कार्य को जारी रखने की मंजूरी दे दी है, जिससे करीब...
featured-img

Supreme Court ruling: राजस्थान के खनन उद्योग को लेकर बड़ी राहत की खबर आई है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को राज्य सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए खनन कार्य को जारी रखने की मंजूरी दे दी है, जिससे करीब 15 लाख श्रमिकों को रोजगार बचाने में मदद मिलेगी। (Supreme Court ruling)नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) द्वारा खनन पट्टों को बंद करने के आदेश के बाद इनकी नौकरियां संकट में थीं। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने इन श्रमिकों को राहत दी है। इस मामले की अगली सुनवाई 12 नवंबर को होगी।

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश..

सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए 23,000 खनन पट्टों पर कार्य जारी रखने की मंजूरी दे दी है। इस फैसले से 15 लाख लोगों को मिली राहत, जिनकी रोजी-रोटी खनन कार्य से जुड़ी हुई थी।

NGT के आदेश का पालन करने के लिए दिया गया समय विस्तार

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के आदेश के अनुसार, पर्यावरणीय मंजूरी पाने वाले खनन पट्टों का पुनर्मूल्यांकन करना था, लेकिन SEIAA के पास संसाधनों की कमी के कारण यह प्रक्रिया रुकी हुई थी। सुप्रीम कोर्ट ने अब पर्यावरणीय नियमों का पालन करने के लिए SEIAA को अतिरिक्त समय दिया है, जिससे खनन कार्य सुचारु रूप से जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें: Ranthambore: रणथम्भौर में दहशत वाला रोमांच ! शावक ने खेल-खेल में पंजा मारा हलक में आई पर्यटकों की जान

यह भी पढ़ें: Ranthambhore: टाइगर लापता है ! रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से 25 बाघ मिसिंग, मॉनिटरिंग रिपोर्ट में खुलासा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो