राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Udaipur: संत गोविंद गिरी पर गलत जानकारी, 9वीं कक्षा की पाठ्यपुस्तक में होगा संशोधन

Rajasthan Textbook Controversy : राजस्थान में एक बार फिर स्कूली पाठ्य पुस्तकों में विवादित तथ्यों (Rajasthan Textbook Controversy)को हटाने का मामला सामने आया है। इस बार मामला महाराणा प्रताप और अकबर से नहीं, बल्कि मानगढ़ धाम के संत गोविंद गिरी ...
03:42 PM Sep 28, 2024 IST | Rajesh Singhal

Rajasthan Textbook Controversy : राजस्थान में एक बार फिर स्कूली पाठ्य पुस्तकों में विवादित तथ्यों (Rajasthan Textbook Controversy)को हटाने का मामला सामने आया है। इस बार मामला महाराणा प्रताप और अकबर से नहीं, बल्कि मानगढ़ धाम के संत गोविंद गिरी  जी से जुड़ा है।

मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

उदयपुर सांसद डॉ. मनालाल रावत ने राजस्थान राज्य पाठ्य पुस्तक मंडल द्वारा कक्षा 9 की पुस्तक में संत गोविंद गिरी जी महाराज को अलग भील राज्य बनाने के लिए प्रेरित करने संबंधी टिप्पणी पर आपत्ति जताई है। डॉ. रावत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर इस मुद्दे की गंभीरता पर ध्यान आकर्षित किया। मुख्यमंत्री के कार्यालय ने प्रारंभिक शिक्षा विभाग को पाठ्यक्रम में आवश्यक संशोधन करने के निर्देश दिए हैं।

राष्ट्रीय चेतना की सुरक्षा

सांसद रावत ने कहा कि पुस्तक में लिखा गया है कि "सामंती एवं औपनिवेशिक सत्ता द्वारा उत्पीड़क व्यवहार ने गोविंद गिरी एवं उनके शिष्यों को सामंती व औपनिवेशिक दासता से मुक्ति प्राप्त करने के लिए भील राज्य की स्थापना की योजना बनाने के लिए प्रेरित किया," जो तथ्यात्मक रूप से गलत है। उन्होंने बताया कि यह आंदोलन राष्ट्रीय चेतना जागरण का था, जिसमें संत गोविंद गिरी जी ने अहिंसक तरीके से अपने अनुयायियों के साथ मानगढ़ धाम पर हवन किया था। डॉ. रावत ने चेतावनी दी कि यह टिप्पणी राष्ट्रीय चेतना के विरुद्ध है और इसे संशोधित किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Tonk: टोंक में खौफनाक हमला, फिल्मी अंदाज में लोडर से ट्रैक्टर को किया तहस-नहस

यह भी पढ़ें: Jaipur: जयपुर के SMS अस्पताल में भयानक दृश्य, कुत्ते ने खाया इंसान का हाथ!

Tags :
Bhil State DiscussionControversial Content in Rajasthan School BooksControversial Historical FactsEducation Reform RajasthanGovind Giri Ji MaharajHistorical MisrepresentationLake city Udaipurlatest udaipur news in hindiManna Lal RawatNational Awareness MovementRajasthan Textbook ControversySchool Curriculum RevisionTextbook AmendmentUdaipur MP Appeal
Next Article