• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

बाइक सवार को बचाने में हुआ हादसा! सांसद राजकुमार की गाड़ी पलटी, कोई गंभीर चोट नहीं

Rajkumar Roat Accident: डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद और भारत आदिवासी पार्टी के नेता राजकुमार रोत की गाड़ी बांसवाड़ा और मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर एक सड़क हादसे का शिकार हो गई। यह घटना उस वक्त हुई जब (Rajkumar Roat Accident)वह मध्य प्रदेश...
featured-img

Rajkumar Roat Accident: डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद और भारत आदिवासी पार्टी के नेता राजकुमार रोत की गाड़ी बांसवाड़ा और मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर एक सड़क हादसे का शिकार हो गई। यह घटना उस वक्त हुई जब (Rajkumar Roat Accident)वह मध्य प्रदेश के झाबुआ से वापस लौट रहे थे। उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी गड्ढे में पलट गई, हालांकि राजकुमार रोत को कोई चोट नहीं आई। वहीं, इस हादसे में एक बाइक सवार घायल हो गया, जिसे रतलाम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है

सांसद और स्टाफ सुरक्षित

बांसवाड़ा-रतलाम बॉर्डर पर डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया, लेकिन गनीमत रही कि हादसे में किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई। राजकुमार रोत और उनके साथ सवार सभी लोग सुरक्षित हैं और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई। हालांकि, सामने से आ रहे बाइक सवार को हल्की चोटें आईं और उसे रतलाम के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हादसा बाइक सवार को बचाने के प्रयास में हुआ

मध्य प्रदेश के झाबुआ में एक कार्यक्रम के बाद जब राजकुमार रोत बांसवाड़ा लौट रहे थे, तो बांसवाड़ा के पास उनकी गाड़ी गड्ढे में पलट गई। हादसा उस वक्त हुआ जब एक बाइक सवार गलत साइड से आ रहा था और उसे बचाने के प्रयास में सांसद की गाड़ी गड्ढे में चली गई। गाड़ी गड्ढे में पलटते हुए झाड़ियों में फंस गई।

बाइक सवार की हालत खतरे से बाहर

घायल बाइक सवार को तुरंत रतलाम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के बाद उसे खतरे से बाहर बताया जा रहा है। बांसवाड़ा एसपी हर्षवर्धन अगरवाला ने हादसे की पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि उन्होंने रतलाम एसपी से इस बारे में बात की है।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो