• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan:"वोट भिक्षाम देहि..." हाथ में कमंडल, घर-घर जाकर मांग रहे वोटों की भीख, ऐसा क्यों कर रहे किरोड़ीलाल मीणा?

Rajasthan By-Election 2024: राजस्थान के उपचुनाव में दौसा सीट पर मुकाबला इस बार दिलचस्प हो गया है, जहां बीजेपी के उम्मीदवार जगमोहन मीणा के समर्थन में उनके भाई किरोड़ी लाल मीणा का अनोखा चुनावी अंदाज सबका ध्यान खींच रहा है।...
featured-img

Rajasthan By-Election 2024: राजस्थान के उपचुनाव में दौसा सीट पर मुकाबला इस बार दिलचस्प हो गया है, जहां बीजेपी के उम्मीदवार जगमोहन मीणा के समर्थन में उनके भाई किरोड़ी लाल मीणा का अनोखा चुनावी अंदाज सबका ध्यान खींच रहा है। (Rajasthan By-Election 2024) अपने भाई और भाजपा उम्मीदवार के लिए वोट मांगने का तरीका अपनाते हुए किरोड़ी लाल मीणा ने 'भिक्षुक' का रूप धारण किया है। गले में ‘भिक्षाम देहि’ की पट्टी और हाथ में कमंडल लेकर, वे घर-घर जाकर भाजपा के लिए समर्थन जुटा रहे हैं। उनका यह विशेष ‘भिक्षाम देहि’ अभियान दौसा में चर्चा का विषय बन गया है। किरोड़ी लाल मीणा ने इस अभियान की महत्ता को समझाते हुए कहा कि इसमें दाता और ग्रहीता, दोनों ही सनातन भावनाओं का आदान-प्रदान करते हैं।

दौसा उपचुनाव: अपने ही गढ़ में भाई की जीत का दारोमदार किरोड़ी लाल मीणा पर

इस बार दौसा सीट पर किरोड़ी लाल मीणा की प्रतिष्ठा दांव पर है। भाई जगमोहन मीणा की उम्मीदवारी ने किरोड़ी लाल के लिए चुनौती बढ़ा दी है। अगर जगमोहन जीतते हैं तो किरोड़ी के परिवार के तीन सदस्य विधायक बन जाएंगे, जिससे उनकी क्षेत्रीय सियासी पकड़ और मज़बूत होगी।

गुर्जर समाज का साथ पाने में जुटे किरोड़ी, लोकगीतों पर थिरकते हुए मांगा समर्थन

किरोड़ी लाल महिलाओं के लोकगीतों के साथ चुनावी रंग जमा रहे हैं। उन्होंने गुर्जर समुदाय से भावनात्मक अपील की है, अपने भाई को सौम्य और सरल बताते हुए, बैंसला और सचिन पायलट का भी जिक्र किया है। इस अंदाज ने प्रचार में अनोखा माहौल बना दिया है।

सवर्ण वोटों पर नज़र: बीजेपी के मीणा उम्मीदवार को जिताने की चुनौती

बीजेपी ने इस बार ब्राह्मण की जगह मीणा उम्मीदवार को उतारा है, जिससे सवर्ण वोटर खफा हो सकते हैं। कांग्रेस के SC-ST उम्मीदवार डीसी बैरवा से टक्कर में सवर्ण वोट बटोरने के लिए किरोड़ी लाल हर संभव कोशिश कर रहे हैं ताकि दौसा सीट पर बीजेपी का परचम लहराया जा सके।

यह भी पढ़ें: जयपुर में दिल दहलाने वाली घटना: प्रेम प्रसंग में युवक-युवती के शव पेड़ से लटके हुए मिले!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो