राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

भजनलाल सरकार ने कर्मचारियों का DA 3 प्रतिशत बढ़ाकर दिया दीपावली गिफ्ट! लेकिन क्या है इसकी असली कहानी?

Bhajanlal Sharma DA Increase: राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने इस दिवाली कर्मचारियों को खुशियों का तोहफा दिया है! राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की(Bhajanlal Sharma DA Increase) वृद्धि करते हुए इसे 50 से बढ़ाकर 53 प्रतिशत...
06:02 PM Oct 24, 2024 IST | Rajesh Singhal

Bhajanlal Sharma DA Increase: राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने इस दिवाली कर्मचारियों को खुशियों का तोहफा दिया है! राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की(Bhajanlal Sharma DA Increase) वृद्धि करते हुए इसे 50 से बढ़ाकर 53 प्रतिशत कर दिया है। इस महत्वपूर्ण फैसले से करीब 15 लाख 38 हजार सरकारी कर्मचारी, पेंशनर्स और फैमिली पेंशनर्स को सीधा लाभ मिलेगा। इस कदम ने न केवल कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है, बल्कि दिवाली के जश्न को और भी खास बना दिया है। आइए जानते हैं इस निर्णय का कर्मचारियों पर क्या असर पड़ेगा और इसे लेकर उनकी प्रतिक्रियाएं क्या हैं।

DA बढ़ोतरी का लाभ एक जुलाई से मिलेगा

राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है! बढ़े हुए महंगाई भत्ते (DA) का लाभ उन्हें 1 जुलाई 2024 से मिलने जा रहा है। लेकिन, ध्यान देने वाली बात यह है कि 1 जुलाई से 31 अक्टूबर तक का बढ़ा हुआ DA जीपीएफ (GPF) में जमा होगा। जबकि, नकद लाभ 1 नवंबर से मिलेगा, जो नवंबर के वेतन में जुड़कर दिसंबर में कर्मचारियों के हाथों में आएगा।

उदाहरण के लिए, यदि किसी कर्मचारी का मूल वेतन 50 हजार रुपये है, तो 3 प्रतिशत DA बढ़ने पर उसकी सैलरी में 1,500 रुपये की बढ़ोतरी होगी।

राज्य में कुल 3 लाख 61 हजार 68 सरकारी पेंशनर्स, 1 लाख 96 हजार 449 फैमिली पेंशनर्स, 1 लाख 38 हजार 1 गजेटेड अधिकारी और 8 लाख 42 हजार 617 नॉन गजेटेड सरकारी कर्मचारी हैं। सभी को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का लाभ मिलने वाला है।

ग्रेड पे में भी हुई बढ़ोतरी

इससे पहले, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधीनस्थ मंत्रालयिक कर्मचारियों के लिए ग्रेड पे में 600 रुपये की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। अब इन कर्मचारियों का ग्रेड पे 6000 से बढ़कर 6600 रुपये हो गया है। सीएम का यह निर्णय कर्मचारियों के लिए एक बड़ा तोहफा साबित होगा!

यह भी पढ़ें:Dausa: दौसा से भाजपा ने जगमोहन मीना को क्यों बनाया प्रत्याशी ? डॉ.किरोड़ी मीना ने बताई पूरी कहानी

यह भी पढ़ें:Rajasthan By-Election 2024: कौन है BJP के चौरासी से प्रत्याशी कारीलाल ननोमा? बीजेपी ने पूर्व मंत्री का टिकट काटकर दिया मौका

Tags :
bhajanlal sharma breaking newsBhajanlal Sharma DA IncreaseDA Hike NewsDiwali GiftsEconomic NewsGood NewsGoogle newsjaipur rajasthan newsRajasthan 2024 DA AnnouncementRajasthan State Government NewsSalary Increase
Next Article