राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan By-Election Result 2024: भजनलाल शर्मा की अग्निपरीक्षा, सचिन पायलट और किरोड़ीलाल मीणा का भविष्य दांव पर

Rajasthan By-Election Result 2024: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को हुए उपचुनावों के नतीजे आज (शनिवार) घोषित होंगे। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है, (Rajasthan By-Election Result 2024)जिसमें सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती...
11:02 AM Nov 23, 2024 IST | Rajesh Singhal

Rajasthan By-Election Result 2024: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को हुए उपचुनावों के नतीजे आज (शनिवार) घोषित होंगे। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है, (Rajasthan By-Election Result 2024)जिसमें सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी, उसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती होगी। इन सात सीटों पर हो रहे उपचुनाव में दौसा और रामगढ़ सीटों पर सीधा मुकाबला है, जबकि झुंझुनूं, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और देवली-उनियारा सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला हो रहा है। इन परिणामों से राजस्थान की सियासत में नए समीकरण बन सकते हैं, और इन नतीजों का असर आगामी विधानसभा चुनावों पर भी पड़ेगा।

सात सीटों पर बड़े नेताओं की साख का सवाल

राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव सिर्फ क्षेत्रीय नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक समीकरणों को प्रभावित कर सकते हैं। पिछले चुनाव में इनमें से 4 सीटें कांग्रेस के पास थीं, जबकि भाजपा, आरएलपी और बीएपी को एक-एक सीट मिली थी। इन सीटों पर दौसा से मुरारीलाल मीणा, झुंझुनूं से बृजेंद्र सिंह ओला, खींवसर से हनुमान बेनीवाल और चौरासी से राजकुमार रोत के सांसद बनने से रिक्तियां आईं। वहीं, सलूंबर और रामगढ़ की सीटें विधायकों के निधन के कारण खाली हुईं।

भजनलाल शर्मा के लिए अग्निपरीक्षा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के लिए यह उपचुनाव सियासी परीक्षा से कम नहीं। भाजपा ने 2018 विधानसभा चुनाव में इन सात सीटों में केवल एक सीट जीती थी। अगर भाजपा इस बार सीटें बढ़ाने में सफल होती है, तो मुख्यमंत्री शर्मा का राजनीतिक कद और मजबूत होगा।

सचिन पायलट और किरोड़ीलाल मीणा पर भी टिकी नजरें

सचिन पायलट और किरोड़ीलाल मीणा जैसे बड़े नेताओं का राजनीतिक प्रभाव और भविष्य भी इन परिणामों से प्रभावित होगा। कांग्रेस और भाजपा के लिए यह चुनाव न केवल जीत का मौका है, बल्कि 2024 के विधानसभा चुनावों के लिए सियासी माहौल तैयार करने का भी बड़ा अवसर है।

यह भी पढ़ें:

Rajasthan By-Election Result 2024: पहले राउंड में कांग्रेस की जीत!भाजपा के लिए पहली बार संकट की घंटी?

Tags :
Political futureRajasthanByElection resultRajasthanByElection2024RajasthanPolitics Newsउपचुनाव परिणाम 2024डॉ. किरोड़ी लाल मीणाराजनीतिक भविष्यराजनीतिक समीकरणराजस्थान उपचुनावराजस्थान उपचुनाव परिणामराजस्थान राजनीति समाचारविधानसभा चुनावसचिन पायलट राजस्थानसीएम भजन लाल शर्मा
Next Article