Friday, April 4, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

"बीजेपी ने इस उपचुनाव में जमकर शराब बांटी है, प्रशासन बना रहा मूकदर्शक..." राजकुमार रोत का गंभीर आरोप

Rajasthan by-election 2024: राजस्थान उपचुनाव से ठीक एक रात पहले शराब बांटे जाने के मामले में सांसद राजकुमार रोत ने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। (Rajasthan by-election 2024)उन्होंने कहा कि मतदान से पहले चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित...
featured-img

Rajasthan by-election 2024राजस्थान उपचुनाव से ठीक एक रात पहले शराब बांटे जाने के मामले में सांसद राजकुमार रोत ने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। (Rajasthan by-election 2024)उन्होंने कहा कि मतदान से पहले चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए शराब वितरित की जा रही थी, जो लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है। राजकुमार रोत ने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस और प्रशासन इस पूरी गतिविधि में शामिल हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

भाजपा ने पुलिस के कवर में शराब बांटी

चौरासी विधानसभा उपचुनाव के दौरान बाप पार्टी के संयोजक और सांसद राजकुमार रोत ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस उपचुनाव में भारी मात्रा में शराब बांटी, जो उनके कार्यकर्ताओं ने पकड़ी है। रोत ने आरोप लगाया कि सिविल एप पर कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके अलावा, बाप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की गाड़ियों से शराब की बोतलें भी पकड़वाईं, लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना रहा।

 लोकतांत्रिक अधिकार का उल्लंघन

राजकुमार रोत ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में हर पार्टी को अपनी ताकत का इस्तेमाल करने का अधिकार है, लेकिन झूठे प्रचार और खुले मंच से धमकाना लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि उसने सरकारी मशीनरी का गलत तरीके से इस्तेमाल किया और कई लोगों को बिना कारण थानों में रखा गया। हालांकि, उन्होंने कहा कि जनता इसका जवाब देगी और उपचुनाव में भाजपा को करारा जवाब मिलेगा।

यह भी पढ़ें:

झारखंड से बिना बताए चुनाव ड्यूटी छोड़ जयपुर आ गए राजस्थान के IPS, आ गया सस्पेंड का आदेश

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो