• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: किरोड़ी के 'भिक्षाम देहि' पर डोटासरा का तीखा वार, बोले- दौसा में जनता बोलेगी आराम देहि

Rajasthan By-Election 2024: राजस्थान में हो रहे 7 विधानसभा सीटों के उपचुनावों ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। चुनाव के दिन नजदीक आते ही सभी दल और प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत प्रचार में झोंक रहे हैं।(Rajasthan By-Election 2024) इसी कड़ी...
featured-img

Rajasthan By-Election 2024: राजस्थान में हो रहे 7 विधानसभा सीटों के उपचुनावों ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। चुनाव के दिन नजदीक आते ही सभी दल और प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत प्रचार में झोंक रहे हैं।(Rajasthan By-Election 2024) इसी कड़ी में कांग्रेस के पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार को दौसा में कांग्रेस उम्मीदवार डीसी बैरवा के समर्थन में प्रचार किया। डोटासरा ने इस मौके पर किरोड़ी लाल मीणा समेत भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कई आरोप लगाए। उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास किया और भाजपा पर "जनता से किए वादों में असफल" रहने का आरोप लगाया।

डोटासरा ने दौसा उपचुनाव को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- 'बीबीसी भी बोलेगा, दुग्गी ने इक्के को काट दिया'

राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने दौसा उपचुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे साधारण नहीं, बल्कि ऐतिहासिक चुनाव बताया। उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी किरोड़ी लाल मीणा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह उपचुनाव विशेष महत्व रखता है, क्योंकि एक तरफ कार्यकर्ता को टिकट दिया गया है, वहीं दूसरी तरफ एक ऐसा प्रत्याशी है जिसने अपने भाई के लिए पार्टी के अंदर झगड़ा किया और टिकट प्राप्त किया। डोटासरा ने कहा, "यह उपचुनाव साधारण नहीं है। एक तरफ कार्यकर्ता की मेहनत से टिकट मिला है, दूसरी तरफ वह व्यक्ति है जो हमेशा अपनी खुद की महिमा का बखान करता है।"

उन्होंने आगे कहा, "बीबीसी लंदन भी यह कहेगा कि एक दुग्गी ने इक्के को हरा दिया।" साथ ही उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे मुरारीलाल मीणा और डीसी बैरवा जैसे नेताओं के साथ मिलकर काम करें और इस चुनावी जंग में जीत हासिल करें। डोटासरा ने दावा किया कि इस जीत से कांग्रेस के नेताओं का सम्मान बढ़ेगा और भाजपा के नेताओं की स्थिति और भी कमजोर होगी।

इस उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों की साख दांव पर है। जहां भाजपा ने किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस ने सचिन पायलट खेमे के नेता डीसी बैरवा को टिकट दिया है। डोटासरा ने कहा कि यह चुनाव न सिर्फ दौसा की जनता के लिए, बल्कि राजस्थान की राजनीति के लिए भी अहम है।

डोटासरा ने किरोड़ी लाल मीणा पर किया हमला, कहा- 'वोट भिक्षाम देहि' को अब 'आराम देहि' कर दो

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने दौसा की सभा में भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा पर जोरदार तंज कसते हुए कहा कि दौसा के लोग अब आराम देहि की तरफ बढ़ गए हैं, जबकि किरोड़ी 'वोट भिक्षाम देहि' कर रहे हैं। डोटासरा ने कहा कि दौसा के लोग अब अपनी मेहनत से अपनी पहचान बना रहे हैं और कोई भी बाहरी मदद नहीं मांग रहे हैं।

 'भजनलाल सरकार ने जनता को दिया धोखा, अब दौसा वाले देंगे आराम'

दौसा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता और आम जनता दोनों ही सरकार से नाखुश हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के कार्यों में कोई स्पष्टता नहीं है और आम जनता को बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। डोटासरा ने भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि मंत्रियों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है और जनहित के कार्यों को पूरी तरह नजरअंदाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

Rajasthan: खींवसर उपचुनाव! दिव्या मदेरणा और हनुमान बेनीवाल के बीच तूफानी जुबानी जंग, कौन बनेगा ‘सुपर चौधरी’?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो