Rajasthan By-Election 2024: प्रचार खत्म! डोर टू डोर कैंपेन शुरू, "13 नवंबर को वोटिंग, 23 नवंबर को नतीजे!"
Rajasthan By-Election 2024:राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार का शोर अब थम चुका है। अंतिम दिन तक सभी प्रमुख राजनीतिक दलों और उनके उम्मीदवारों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी, और अब चुनावी माहौल बदल चुका है।(Rajasthan By-Election 2024 ) प्रचार समाप्त होने के बाद अब उम्मीदवारों ने डोर टू डोर कैंपेन शुरू कर दिया है, ताकि वोटर्स तक अपनी बात पहुंचाई जा सके। 13 नवंबर को सात विधानसभा सीटों पर मतदान होगा और परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। इस उपचुनाव में सभी की नजरें इन सीटों पर केंद्रित हैं, जहां प्रमुख दलों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।
सात सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला, दिग्गज नेताओं के लिए प्रतिष्ठा दांव पर
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2024 में सात सीटों पर जबरदस्त दंगल देखने को मिल रहा है। भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवारों के बीच जबरदस्त टक्कर हो रही है, जिसमें खींवसर, चौरासी, सलूंबर, झुंझुनू, और देवली उनियारा सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला साफ नजर आ रहा है। वहीं, दौसा और रामगढ़ में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर हो रही है।
दौसा सीट पर दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर
दौसा विधानसभा सीट पर भाजपा के किरोड़ी लाल मीणा और कांग्रेस के सचिन पायलट की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। भाजपा से जगन मोहन मीणा और कांग्रेस से दीनदयाल बैरवा इस सीट पर चुनावी मैदान में हैं। इस सीट की हार-जीत न केवल प्रत्याशियों के लिए, बल्कि इन दोनों दिग्गज नेताओं की राजनीति के लिए भी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।
त्रिकोणीय मुकाबला वाली प्रमुख सीटें
- झुंझुनू – राजेंद्र भाम्भू (बीजेपी), अमित ओला (कांग्रेस), राजेंद्र गुढ़ा (निर्दलीय)
- खींवसर – रेवंत राम (बीजेपी), रतन चौधरी (कांग्रेस), कनिका बेनीवाल (RLP)
- चौरासी – कारीलाल ननोमा (बीजेपी), महेश रोत (कांग्रेस), अनिल कटारा (BAP)
- सलूंबर – शांता देवी (बीजेपी), रेशमा मीणा (कांग्रेस), जीतेश कटारा (BAP)
- देवली उनियारा – राजेंद्र गुर्जर (बीजेपी), केसी मीणा (कांग्रेस), नरेश मीणा (निर्दलीय)
दो सीटों पर सीधी टक्कर
- दौसा – जगमोहन मीणा (बीजेपी), दीनदयाल बैरवा (कांग्रेस)
- रामगढ़ – सुखवंत सिंह (बीजेपी), आर्यन जुबेर खान (कांग्रेस)
उम्मीदवारों की संख्या और मुकाबला
उपचुनाव में कुल 69 उम्मीदवार मैदान में हैं। दौसा और खींवसर में सबसे अधिक 12-12 प्रत्याशी हैं, जबकि सलूंबर में सबसे कम 6 उम्मीदवार हैं। चौरासी और रामगढ़ में 10-10 उम्मीदवार हैं, और झुंझुनू में 11 उम्मीदवार मैदान में हैं।
राजस्थान के इन उपचुनावों में अब सबकी निगाहें 13 नवंबर के मतदान और उसके परिणामों पर लगी हुई हैं।
यह भी पढ़ें:
.