राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan By-Election Result 2024: पहले राउंड में कांग्रेस की जीत!भाजपा के लिए पहली बार संकट की घंटी?

Rajasthan By-Election Result 2024:राजस्थान में  शनिवार  को 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे सामने आ रहे हैं।(Rajasthan By-Election Result 2024) इन उपचुनावों में राज्य के सात प्रमुख जिले – झुंझुनूं, अलवर, दौसा, टोंक, नागौर, उदयपुर और डूंगरपुर...
10:11 AM Nov 23, 2024 IST | Rajesh Singhal

Rajasthan By-Election Result 2024:राजस्थान में  शनिवार  को 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे सामने आ रहे हैं।(Rajasthan By-Election Result 2024) इन उपचुनावों में राज्य के सात प्रमुख जिले – झुंझुनूं, अलवर, दौसा, टोंक, नागौर, उदयपुर और डूंगरपुर – की सीटों पर वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी हुई, इसके बाद EVM वोटों की गिनती शुरू हुई।

पहले राउंड के नतीजों के अनुसार, अलवर की रामगढ़ सीट पर कांग्रेस के आर्यन जुबेर खान 3566 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं, जबकि दौसा से कांग्रेस के दीनदयाल बैरवा 940 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं, नागौर के खींवसर में भाजपा के रेवंतराम डांगा 2285 वोटों के साथ आगे हैं और झुंझुनूं में बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र भांबू 1018 वोटों से बढ़त पर हैं।

राज्य में इस समय सियासी माहौल गर्म है, क्योंकि इन नतीजों से राजस्थान की राजनीति की दिशा प्रभावित हो सकती है।

दौसा और चौरासी से आएंगे पहले नतीजे

राजस्थान के उपचुनावों के परिणाम शनिवार घोषित हो रहे हैं, जिसमें सबसे पहले दौसा और चौरासी (डूंगरपुर) विधानसभा क्षेत्र के नतीजे सामने आएंगे। इन उपचुनावों का महत्व इस कारण भी है कि पांच सीटें विधायकों के सांसद बनने और दो सीटें विधायकों के निधन के कारण खाली हुई हैं। इन नतीजों से सरकार और विपक्ष दोनों के सियासी नैरेटिव पर असर पड़ेगा, जो आगामी चुनावी रणनीतियों को प्रभावित कर सकते हैं।

कौन-कौन सी सीटें खाली हुईं?

दौसा सीट से कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा, देवली-उनियारा से हरीश मीना, झुंझुनूं से बृजेंद्र सिंह ओला, खींवसर से हनुमान बेनीवाल और चौरासी (डूंगरपुर) विधानसभा से विधायक राजकुमार रोत के सांसद बनने से सीटें खाली हुईं। वहीं, सलूंबर से भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा और रामगढ़ से कांग्रेस विधायक जुबेर खान का निधन होने के कारण इन सीटों पर उपचुनाव हुए हैं।

EVM की गिनती 141 राउंड में

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने जानकारी दी कि इन सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 141 राउंड में EVM से वोटों की गिनती होगी। वोटरों की संख्या के हिसाब से 18 से 22 राउंड में गिनती पूरी की जाएगी, जिससे परिणाम जल्दी सामने आ सकते हैं।
Tags :
2024 Election ResultsBJP wins electionCongress winFirst Roundpolitical battle in RajasthanRajashan newsRajasthan Political BattlegroundRajasthanByElection resultRajasthanByElection2024राजनीतिक नतीजेराजस्थान उपचुनावसियासी जंगसियासी माहौल
Next Article