राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: गहलोत की मुस्लिमों को भड़काने की योजना पर किरोड़ी लाल मीणा ने खोला मोर्चा

Congress Leaders Inciting Muslims: राजस्थान के सियासी माहौल में हलचल मचाते हुए, किरोड़ी लाल मीणा ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता मुस्लिमों को भड़का रहे हैं, (Congress Leaders Inciting Muslims)...
02:03 PM Sep 30, 2024 IST | Rajesh Singhal

Congress Leaders Inciting Muslims: राजस्थान के सियासी माहौल में हलचल मचाते हुए, किरोड़ी लाल मीणा ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता मुस्लिमों को भड़का रहे हैं, (Congress Leaders Inciting Muslims) जो न केवल राजनीतिक विवाद को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि देश में साम्प्रदायिक तनाव भी उत्पन्न कर रहा है। मीणा ने वक्फ बोर्ड की संपत्ति को किसी की निजी संपत्ति न मानने की मांग की और कानून में परिवर्तन की सिफारिश की।

वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर गंभीर सवाल

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि वक्फ बोर्ड की जमीन को बेचा गया है,(Waqf Board Property Misuse) जिसमें आदिवासियों की ज़मीन को वक्फ की संपत्ति बताकर बेचने की बात सामने आई है। उन्होंने आमेर और किशनपुरा में 900 बीघा ज़मीन पर अवैध कब्जे का खुलासा किया, जहां विशेष समुदाय को अनैतिक तरीके से बसा दिया गया है।

मंदिर की जमीन पर अवैध कॉलोनियों का निर्माण: एक गंभीर आरोप

उन्होंने स्पष्ट किया कि मंदिर की जमीन पर अवैध कॉलोनियां बनाई गई हैं। इस क्षेत्र में चालीस मस्जिदें और बीस बूचड़ खाने बनाए जाने के उदाहरण पेश किए गए हैं। मीणा ने मीडिया के सामने दो वीडियो भी प्रस्तुत किए, जिसमें यह दर्शाया गया कि किस तरह मंदिर की जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग: राजनीतिक गेम चेंजर?

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि आदिवासियों की जमीन को मुंबई और गुजरात में बेचा जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि उनका इस्तीफा मंजूर किया जाए। क्या यह इस्तीफा उनके राजनीतिक भविष्य को प्रभावित करेगा?

यह भी पढ़ें: Rajasthan: गहलोत की मुस्लिमों को भड़काने की योजना पर किरोड़ी लाल मीणा ने खोला मोर्चा

Tags :
Ashok GahlotDr Kirori Lal MeenaFormer Cm Ashok GahlotKirodi Lal Meena Rajasthan politicsKirori Lal MeenaMLA Kirori Lal MeenaModi ConspiracyMuslimsPM ModiRajasthan Politicsrajasthan politics latest news
Next Article