Rajasthan: कांग्रेस का काला राज उजागर करते हुए नरेश मीणा बोले... इस नेता को CM बनाते... तो कांग्रेस में बगावत नहीं होती!
Rajasthan By-Election 2024:राजस्थान की राजनीति में हलचल तेज हो गई है, क्योंकि विधानसभा की 7 सीटों पर उपचुनाव (Rajasthan By-Election 2024 ) का बिगुल बज चुका है। 13 नवंबर को होने वाली वोटिंग में कांग्रेस से बागी होकर नरेश मीणा ने मैदान में उतरने का निर्णय लिया है।
मीणा की एंट्री ने देवली-उनियारा सीट पर मुकाबले को और भी रोचक बना दिया है। अब उन्हें निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी का समर्थन मिलने की संभावना है, जो उनके चुनाव प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इस समर्थन से कांग्रेस की स्थिति और चुनौतीपूर्ण हो गई है, जिससे उपचुनाव की राजनीति और भी दिलचस्प मोड़ ले रही है।
सचिन पायलट पर नरेश मीणा का बयान... सियासी पारा हुआ गरम!
क्षेत्रीय सांसद हरीश मीणा पर 8 करोड़ रुपये में टिकट बेचने का गंभीर आरोप लगाने के बाद, नरेश मीणा ने सचिन पायलट के बारे में भी चौंकाने वाला बयान दिया है। एनडीटीवी से बातचीत में उन्होंने कहा, "राजनीतिक पार्टियां युवाओं की राजनीति हत्या करती हैं। अगर कांग्रेस 2023 के विधानसभा चुनावों से पहले सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बना देती, तो बीजेपी की सत्ता में आने की संभावनाएं खत्म हो जातीं।" उनके इस बयान ने उपचुनाव के सियासी माहौल में उबाल ला दिया है।
नरेश मीणा की नई रणनीति: विजय बैंसला से समर्थन की अपील
नरेश मीणा की एंट्री ने देवली-उनियारा सीट पर मुकाबले को और भी दिलचस्प बना दिया है। उनके समर्थन में निर्दलीय विधायक रविंद्र भाटी के ऐलान के बाद, अब मीणा गुर्जर नेता विजय बैंसला का समर्थन मांग रहे हैं। उन्होंने "5 पांडव" वाले पोस्टर में राजकुमार रोत, हनुमान बेनीवाल, रविंद्र सिंह भाटी और चंद्रशेखर आजाद के साथ अपनी तस्वीर साझा की है, जो उनकी राजनीतिक ताकत को दर्शाता है।
13 नवंबर को होगा सत्ता का सामना!
राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव ने राजनीतिक तापमान को बढ़ा दिया है। इन चुनावों के नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे। इनमें से 5 सीटें विधायकों के सांसद बनने के कारण और 2 विधायकों के निधन के बाद खाली हुई हैं। उपचुनाव में चार सीटें कांग्रेस के पास थीं, जबकि बीजेपी, आरएलपी और बीएपी के पास एक-एक सीट है। क्या नरेश मीणा अपने राजनीतिक दांव से कांग्रेस के समीकरण को बिगाड़ पाएंगे? आने वाले चुनावी परिणाम सब कुछ स्पष्ट कर देंगे!
यह भी पढ़ें:Rajasthan: नरेश मीणा की बगावत का राज खुला! डोटासरा का बड़ा खुलासा...जानें पूरा सच!
.