राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: 'किले-गढ़ किसी के नहीं होते...सब ढह जाता है' हनुमान बेनीवाल पर क्या बोले BJP विधायक रेवंतराम

राजस्थान विस उपचुनाव में निर्वाचित विधायकों ने आज शपथ ली। भाजपा विधायक रेवंतराम डागा ने हनुमान बेनीवाल पर तीखा हमला बोला है।
04:33 PM Dec 03, 2024 IST | Rajasthan First

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा उप चुनाव में नवनिर्वाचित सात विधायकों ने आज विधानसभा में पद की शपथ ली। (Rajasthan News) इनमें नागौर के खींवसर में RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की पत्नी को चुनाव में शिकस्त देने वाले भाजपा विधायक रेवंतराम भी शामिल रहे। रेवंतराम डागा ने शपथ ग्रहण के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान हनुमान बेनीवाल पर तीखा हमला भी बोला।

'किले-गढ़ किसी के नहीं...सब ढह जाता है'

भाजपा विधायक रेवंतराम डागा ने आज विधायक पद की शपथ लेने के बाद RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल पर बड़ा हमला बोला। विधायक डागा ने कहा कि किले, गढ़, महल या साम्राज्य किसी के नहीं होते। जब जनता तय करती है, तब सब कुछ ढह जाता है। हनुमान बेनीवाल के साथ जनता ने यही किया है। हार के बाद हनुमान बेनीवाल कुछ भी कह सकते हैं, मगर जनता ने एक आम आदमी और किसान पुत्र को सदन में भेजा है।

'जनता के काम करने पर रहेगा फोकस'

नागौर के खींवसर से भाजपा विधायक रेवंतराम डागा ने कहा कि हमारा फोकस जनता के काम करने पर रहेगा। इससे पहले रेवंतराम डागा विधानसभा पहुंचे। जहां उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के चैम्बर में अन्य नव निर्वाचित विधायकों के साथ पद की शपथ ली। डागा के साथ आज सलूंबर से शांता देवी, देवली-उनियारा से राजेंद्र गुर्जर, झुंझुनूं से राजेंद्र भांबू, रामगढ़ से सुखवंत सिंह, चौरासी से अनिल कटारा, दौसा से डीसी बैरवा ने भी पद की शपथ ली।

करीबी रहे, फिर ढहा दिया बेनीवाल का गढ़

नागौर के खींवसर से विधायक बने रेवंतराम डागा को कभी RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का करीबी समझा जाता था। मगर हाल ही हुए विधानसभा उप चुनाव में रेवंतराम डागा ने भाजपा से चुनाव लड़ा तो RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने  RLP से अपनी पत्नी कनिका को चुनाव मैदान में उतारा। जिन्हें रेवंतराम डागा ने उप चुनाव में 13 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया और अपने ही गढ़ में हनुमान बेनीवाल को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: पूर्वी राजस्थान में किरोड़ी की राजनीति खत्म! बैरवा बोले- पायलट ने गाड़ी में बैठकर दौसा उपचुनाव में किया तख्तापलट!

यह भी पढ़ें: Rajasthan: शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने कहा...'सीएम भजनलाल के घर पैसों का पेड़ नहीं लगा!

Tags :
Hanuman beniwalKhinvsar Assembly By-Electionkhinvsar nagaurkhinvsar newsMLA rewantram danga BJPRajasthan NewsRLP Hanuman beniwalआरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवालखींवसर नागौरखींवसर न्यूजखींवसर विधानसभा उप चुनावभाजपा विधायक रेवंतराम डागाराजस्थान न्यूज़
Next Article