राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan By-Election 2024: रेवंत राम डांगा को मिली जीत की चाबी... ज्योति मिर्धा ने खोला हनुमान बेनीवाल के खिलाफ जीत का फॉर्मूला!

Rajasthan By-Election 2024: नागौर जिले की राजनीति एक बार फिर खतरनाक मोड़ पर आ गई है। खींवसर विधानसभा उपचुनाव ( Rajasthan By-Election 2024 )में त्रिकोणीय मुकाबला होते ही सियासी गर्मी बढ़ गई है। बीजेपी ने एक बार फिर रेवंत राम डांगा पर...
06:33 PM Oct 25, 2024 IST | Rajesh Singhal

Rajasthan By-Election 2024: नागौर जिले की राजनीति एक बार फिर खतरनाक मोड़ पर आ गई है। खींवसर विधानसभा उपचुनाव ( Rajasthan By-Election 2024 )में त्रिकोणीय मुकाबला होते ही सियासी गर्मी बढ़ गई है। बीजेपी ने एक बार फिर रेवंत राम डांगा पर दांव लगाया है, जो अब हनुमान बेनीवाल की पत्नी, कनिका बेनीवाल, के खिलाफ ताल ठोकने के लिए तैयार हैं। लेकिन इस बार की लड़ाई में डॉ. ज्योति मिर्धा ने भी कूदकर सबको चौंका दिया है!

मिर्धा ने  से कहा, "अबकी बार मुकाबला सिर्फ वोटों की गिनती नहीं, बल्कि एक नई सियासी कहानी लिखने का भी है।" उन्होंने दावा किया कि उन्हें गठबंधन करने के लिए कोई पार्टी नहीं मिली, लेकिन इस अकेलेपन में ही उनकी ताकत है। "मुझे यकीन है कि इस बार जनता बीजेपी को जिताने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इस चुनावी घमासान में मिर्धा ने अपनी स्थिति को कमजोर बताते हुए कहा कि हनुमान बेनीवाल को हराना कोई आसान काम नहीं होगा, लेकिन वे पूरी तरह से तैयार हैं। क्या यह चुनावी लड़ाई वाकई सियासी इतिहास के पन्नों में एक नया अध्याय जोड़ेगी?

खींवसर की जनता का रुख... रेवंत राम डांगा को मिलेगी सहानुभूति

खींवसर विधानसभा उपचुनाव में सियासी माहौल गर्म है। पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा ने हनुमान बेनीवाल पर तीखे हमले करते हुए कहा कि, "वे हर बार किसी पार्टी के साथ गठबंधन कर आम जनता को बेवकूफ बनाकर चुनाव जीत जाते हैं। लेकिन इस बार उनके पास कोई समर्थन नहीं है। वह अकेले ही चुनावी मैदान में हैं और खींवसर की जनता अब उनके साथ नहीं है।"

मिर्धा ने जोर देते हुए कहा कि, "इस बार खींवसर में कमल खिलाने का समय है। पिछले चुनाव में हनुमान बेनीवाल को हराने के लिए हम बेहद करीब थे। लेकिन इस बार, जनता रेवंत राम डांगा के साथ खड़ी है।" उन्होंने यह भी बताया कि खींवसर की जनता इस बार बीजेपी को जिताने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी, क्योंकि उनके सामने कोई भी ऐसा प्रत्याशी नहीं है जो बीजेपी का मुकाबला कर सके।

रेवंत राम डांगा का आत्मविश्वास: "हम जीत के दिखाएंगे"

बीजेपी के प्रत्याशी रेवंत राम डांगा ने भी अपनी जीत का भरोसा जताया। उन्होंने कहा, "इस बार खींवसर की पूरी जनता का समर्थन हमारे साथ है। हम विकास के लिए खींवसर की जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और जीत के लिए तैयार हैं।"

डांगा ने यह भी कहा कि, "इस बार चुनाव जनता लड़ रही है, ना कि सिर्फ भाजपा पार्टी। हर एक व्यक्ति इस बार बीजेपी के साथ खड़ा है।" अब देखना यह है कि क्या खींवसर की जनता मिर्धा और डांगा के दावों पर विश्वास करेगी और किसे जीत का ताज पहनाएगी।

यह भी पढ़ें: Upadesh Rana: सनातन संघ अध्यक्ष उपदेश राणा को मारने की दी थी धमकी, सूरत पुलिस ने सीकर से दबोचा आरोपी

यह भी पढ़ें:Anmol Bishnoi: जानें कौन है गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई, जिस पर NIA ने घोषित किया 10 लाख का इनाम!

Tags :
ByElectionNewshanuman beniwal jyoti mirdhahanuman beniwal vs jyoti mirdhakanika beniwalKhimsarByElectionKhinsar By-Electionrajasthan by election 2024rajasthan byelection newsRajasthan elections political tensionsRevanta Ram DangaRLP Hanuman beniwalज्योति मिर्धाराजनीतिक बयानबाजीराजस्थान चुनावरेवंत राम डांगाहनुमान बेनीवाल RLP
Next Article