• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan ByElection: देवली-उनियारा का उपचुनाव...गुंजल को फिर मौका या धीरज गुर्जर को नया सियासी जीवन?

Devli-Uniara By-Election: राजस्थान की राजनीति में इस बार एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है। राजस्थान के देवली-उनियारा में उपचुनाव (Devli-Uniara By-Election) की तैयारी के बीच कांग्रेस एक बड़ा प्रयोग करने की सोच रही है। गुंजल और धीरज गुर्जर...
featured-img

Devli-Uniara By-Election: राजस्थान की राजनीति में इस बार एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है। राजस्थान के देवली-उनियारा में उपचुनाव (Devli-Uniara By-Election) की तैयारी के बीच कांग्रेस एक बड़ा प्रयोग करने की सोच रही है। गुंजल और धीरज गुर्जर जैसे सियासी नामों की वापसी की चर्चा हर तरफ हो रही है, लेकिन क्या यह केवल एक अफवाह है या वास्तव में कांग्रेस अपने रणनीतिक कदमों से गुर्जर समुदाय को साधने की कोशिश कर रही है?

इस सीट पर चुनाव की गहमागहमी के बीच, राजनीतिक दलों में टिकट बंटवारे को लेकर तनातनी बढ़ती जा रही है। क्या कांग्रेस का यह नया प्रयोग गुंजल और धीरज गुर्जर को सियासी जीवनदान दे सकेगा, या यह केवल एक और राजनीतिक चाल होगी? सभी की नजरें अब इस प्रयोग के नतीजे पर टिकी हैं।

कांग्रेस का दांव: गुर्जर समुदाय पर एक बार फिर नजर

कांग्रेस का एक प्रयोग और कई समीकरणों पर नजर! पहले यह कि उपचुनाव में कांग्रेस के पास कोई ऐसी सीट नहीं है जहां वो गुर्जर उम्मीदवार को टिकट दे सके। ऐसे में जातिगत समीकरणों को बैलेंस करने के लिए कांग्रेस बड़ा दांव खेल सकती है।

दूसरा विधानसभा में यह गया था कि सचिन पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बनाने से नाराज गुर्जर समुदाय कांग्रेस से छिटक गया था। ऐसे में गुर्जर समुदाय को दोबारा अपने पाले में लाने का कांग्रेस यह मौका जाने नहीं देना चाहेगी। अब सवाल यह है कि अगर कांग्रेस गुर्जर उम्मीदवार को टिकट देती है तो किस नेता पर दांव खेल सकती है? ऐसे में दो नाम सामने आते हैं: धीरज गुर्जर और प्रह्लाद गुंजल।

प्रह्लाद गुंजल का नाम भी चर्चा में

इस सीट पर कांग्रेस प्रह्लाद गुंजल को उम्मीदवार बना कर चौंका सकती है। गुंजल लोकसभा चुनाव से पहले ही भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थे और लोकसभा चुनाव में कोटा संसदीय सीट पर उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को कड़ी टक्कर दी थी। गुंजल गुर्जर समुदाय से आते हैं और उनकी इस समुदाय में काफी पैठ है। ऐसे में गुर्जर बहुल इस सीट पर कांग्रेस उन्हें उम्मीदवार बना सकती है।

धीरज का भी नाम चल रहा

वहीं दूसरे उम्मीदवार धीरज गुर्जर हो सकते हैं। वह कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव हैं। हालांकि, जहाजपुर से वह लगातार दो बार चुनाव हार चुके हैं, लेकिन प्रियंका गांधी के करीबी होने की वजह से उन्हें उम्मीदवार बनाया जा सकता है। धीरज गुर्जर सचिन पायलट और अशोक गहलोत दोनों से तालमेल बना कर चलते हैं।

यह भी पढ़ें:Kota: कोचिंग सेंटर के वॉशरुम में हिडन कैमरा ! सफाईकर्मी ही रिकॉर्ड कर रहा था छात्राओं के वीडियो

यह भी पढ़ें:Kota: डिवाइडर पर सुसाइड ! कोटा में युवक ने सड़क किनारे लगे पेड़ से फंदा लगाकर दी जान

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो