• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: धमकियों के साये में विधायक बालमुकुंद.. बोलें धमकियों का सामना करूंगा, वक्फ बोर्ड को नहीं बचने दूंगा!

MLA Bal Mukund: राजस्थान के चर्चित भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य (MLA Bal Mukund) ने हाल ही में धमकियों और अपशब्दों का सामना करते हुए आत्मविश्वास से भरा एक बयान दिया है। उन्होंने कहा, "मुझे अपने ईष्ट पर विश्वास है। आज...
featured-img

MLA Bal Mukund: राजस्थान के चर्चित भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य (MLA Bal Mukund) ने हाल ही में धमकियों और अपशब्दों का सामना करते हुए आत्मविश्वास से भरा एक बयान दिया है। उन्होंने कहा, "मुझे अपने ईष्ट पर विश्वास है। आज नहीं तो कल सूर्य जरूर आएगा और अपना प्रकाश दिखाएगा।" आचार्य ने लखनऊ और हैदराबाद से मिली धमकियों का जिक्र करते हुए कहा कि रोजाना उन पर दबाव बनाने की कोशिशें हो रही हैं, लेकिन वे किसी भी डर से प्रभावित नहीं होने वाले।

आचार्य ने यह स्पष्ट किया कि वे "बालाजी के सेवक" हैं और जमीन पर किसी भी तरह का कब्जा नहीं होने देंगे। उन्होंने अपने राजनीतिक दृष्टिकोण को साझा करते हुए कहा, "विधायक होने के बावजूद मैं दोनों समाजों का सम्मान करता हूं, लेकिन किसी को भी जमीन पर कब्जा करने की अनुमति नहीं दूंगा।" यह बयान न केवल उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि उनके दृढ़ निश्चय को भी उजागर करता है कि वे किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं।

जानें क्या है पूरा मामला...

जयपुर के बदनपुर इलाके में 21 अक्टूबर को वक्फ बोर्ड का नोटिस बोर्ड लगाने पर लोग भड़क गए थे। इसकी सूचना हवामहल से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य को हुई, और वह भी मौके पर पहुंचे। विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा, "ऐसे कब्जा नहीं होने दूंगा।" भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए, जिसके चलते पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई।

दोनों समुदाय के लोग इकट्ठा हुए

लोगों ने विधायक को बताया कि रातों-रात वक्फ बोर्ड का बोर्ड लगाकर जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान दोनों समुदाय के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा, "ऐसे बोर्ड लगाकर किसी को जमीन पर कब्जा नहीं होने दूंगा।"

विधायक बालमुकुंद आचार्य ने मांगा कागज

विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि कब्जा करने के लिए वक्फ बोर्ड ने रातों-रात बोर्ड लगाए हैं। वक्फ बोर्ड पर जमीन का खसरा नंबर भी नहीं लिखा है, जिससे यह साफ है कि जमीन पर कब्जा करने के लिए बोर्ड लगाया गया है। विधायक ने कहा, "कागज दिखाओ।" उन्होंने जमीन पर कब्जा नहीं होने देने की चेतावनी देकर वापस लौट आए। इस दौरान मुस्लिम समाज के लोग हंगामा करते रहे, और उन्होंने कहा, "कागज हमारे पास है।

यह भी पढ़ें:Rajasthan: नरेश मीणा की बगावत का राज खुला! डोटासरा का बड़ा खुलासा...जानें पूरा सच!

यह भी पढ़ें:क्या है सच? एक लाख की सैलरी पर भी फ्री यात्रा की मांग करने वाली महिला कांस्टेबल!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो