• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

बीकानेर हाउस की कुर्की का आदेश!राजस्थान की सियासत में नई हलचल, जानें पूरा मामला!

Bikaner House Seizure: राजस्थान के लिए एक बड़ी राजनीतिक खबर सामने आई है। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने बीकानेर हाउस की कुर्की का आदेश जारी किया है, जिससे राजस्थान में सियासी हलचल मच गई है। ( Bikaner House...
featured-img
Bikaner House Seizure: राजस्थान के लिए एक बड़ी राजनीतिक खबर सामने आई है। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने बीकानेर हाउस की कुर्की का आदेश जारी किया है, जिससे राजस्थान में सियासी हलचल मच गई है। ( Bikaner House Seizure)बीकानेर हाउस का स्वामित्व राजस्थान के नोखा नगर पालिका के पास है, और यह मामला एक समझौते के उल्लंघन से जुड़ा हुआ है, जो राजस्थान की नोखा नगर पालिका और एनवायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड के बीच हुआ था। कोर्ट के आदेश के बाद अब राजस्थान सरकार के बीच हड़कंप मच गया है। इस बीच, हिमाचल भवन की नीलामी का आदेश पहले ही जारी किया जा चुका है, जो राजनीतिक मामलों में और तनाव को जन्म दे सकता है।

बीकानेर हाउस की कुर्की का आदेश, नोखा नगर पालिका पर कार्रवाई

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने राजस्थान की नोखा नगर पालिका के खिलाफ बड़ा आदेश दिया है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि नोखा नगर पालिका को एनवायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड को 50.31 लाख रुपये का भुगतान करना था, लेकिन भुगतान नहीं होने पर अब बीकानेर हाउस की कुर्की की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 21 जनवरी 2020 को कोर्ट के आदेश के बावजूद भुगतान न होने पर यह आदेश जारी किया गया।

अगली सुनवाई 29 नवंबर को, राजस्थान में बढ़ी सियासी हलचल

यह आदेश राजस्थान के राजनीतिक गलियारों में हलचल का कारण बन गया है। कोर्ट ने नोखा नगर पालिका को अगले आदेश तक बीकानेर हाउस से संबंधित किसी भी काम को करने से रोक दिया है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 29 नवंबर को होगी, जहां इस पर और फैसले की उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: “स्वामी रामभद्राचार्य सनातन धर्म की एकता ना तोड़ें…” ज्ञानदेव आहूजा बोले- आरक्षण विरोध बयान गलत

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो