राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan News: कैबिनेट बैठक में किरोड़ी लाल मीणा की वापसी, राजस्थान में निवेश और सौर ऊर्जा के महत्वपूर्ण फैसले

CM Bhajan lal Sharma News: जयपुर ।  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan lal Sharma) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक (Rajasthan Cabinet Meeting) में एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम के तहत किरोड़ी लाल मीणा की वापसी हुई। लंबे समय बाद मीटिंग में...
08:04 PM Sep 29, 2024 IST | Rajesh Singhal

CM Bhajan lal Sharma News: जयपुर ।  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan lal Sharma) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक (Rajasthan Cabinet Meeting) में एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम के तहत किरोड़ी लाल मीणा की वापसी हुई।

लंबे समय बाद मीटिंग में उनकी मौजूदगी ने ध्यान खींचा, जहां कर्मचारी कल्याण, औद्योगिक निवेश, और सौर ऊर्जा से जुड़े कई अहम फैसलों को मंजूरी दी गई। बैठक में चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों के लिए 10वीं पास योग्यता अनिवार्य करने का फैसला किया गया, साथ ही राज्य में सौर ऊर्जा इकाइयों की स्थापना को लेकर भी बड़े कदम उठाए गए।

राजस्थान इन्वेस्टमेंट स्कीम: 12 हजार करोड़ के निवेश का रास्ता साफ

कैबिनेट में राजस्थान इन्वेस्टमेंट प्रमोशन स्कीम को मंजूरी दी गई, जिसके तहत राज्य में पर्यटन, निर्यात, और खनन जैसे प्रमुख क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा मिलेगा। खासकर एमएसएमई सेक्टर को भी नई रियायतें दी जाएंगी।

सौर ऊर्जा में 12 हजार करोड़ का मेगा निवेश

बैठक में सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए 12 हजार करोड़ रुपये के निवेश को हरी झंडी मिल गई। राज्य में सौर ऊर्जा इकाइयों की स्थापना के साथ, पर्यावरण सुरक्षा के लिए यह निर्णय लिया गया कि पेड़ काटने पर दस गुना ज्यादा पेड़ लगाए जाएंगे।

स्वतंत्र पत्रकारों के लिए राजस्थान प्रेस एक्रीडिटेशन नियमों में संशोधन किया गया है। अब न्यूनतम आयु सीमा को 50 से घटाकर 45 वर्ष कर दिया गया है, जबकि अनुभव सीमा 25 साल से घटाकर 15 साल कर दी गई है। इससे अधिक पत्रकार इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।

कैबिनेट के ये फैसले बदलेंगे राजस्थान की तस्वीर

 

यह भी पढ़ें: Jaipur: कांग्रेस कार्यकाल में 42 GSS के निर्माण में 237 करोड़ का घोटाला, बड़े नेताओं की मिलीभगत

 

Tags :
10th Pass QualificationBhajan Lal Sharma Cabinetbhajanlal cabinet meeting updatebhajanlal government cabinet meetingBhajanlal Sharmacabinet meeting in rajasthanCM bhajan lal sharmaEmployee WelfareFourth Grade RecruitmentIndependent JournalistsIndustrial InvestmentKirodi Lal Meenalatest rajasthan newsMSME Sectorrajasthan cabinet meetingrajasthan cm bhajan lal sharmaRajasthan Investment Promotion SchemeSolar Energy ProjectsTourism Investment
Next Article