राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

भाजपा सांसद दामोदर अग्रवाल ने कांग्रेस को दी बड़ी सलाह! 'मुस्लिम लीग अपना नाम रखे!'

Ajmer Sharif Dargah Dispute :अजमेर शरीफ दरगाह विवाद ने राजस्थान समेत पूरे देश में राजनीतिक हलचल मचा दी है। इस विवाद के बीच कोर्ट ने याचिका को स्वीकार कर लिया, जिसके बाद से विभिन्न दलों और नेताओं के बीच तीखी...
01:35 PM Dec 01, 2024 IST | Rajesh Singhal

Ajmer Sharif Dargah Dispute :अजमेर शरीफ दरगाह विवाद ने राजस्थान समेत पूरे देश में राजनीतिक हलचल मचा दी है। इस विवाद के बीच कोर्ट ने याचिका को स्वीकार कर लिया, जिसके बाद से विभिन्न दलों और नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है। (Ajmer Sharif Dargah Dispute) कांग्रेस के साथ-साथ कई मुस्लिम नेता भी भाजपा पर निशाना साध रहे हैं, जिससे माहौल और भी गरम हो गया है। इस बीच, भाजपा सांसद दामोदर अग्रवाल ने विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक तथ्य है कि मुग़ल शासकों ने हिंदुस्तान के कई मंदिरों को तोड़ा और कई मुस्लिम धर्मस्थलों के मलबे में हिंदू चिन्ह और मंदिरों के सबूत पाए गए हैं। इस बयान ने राजनीति में नया मोड़ लिया है, और अब यह विवाद राष्ट्रीय स्तर पर गर्मा गया है।

'हमें केवल तीन स्थान चाहिए थे'

भाजपा सांसद दामोदर अग्रवाल ने कांग्रेस और अन्य धार्मिक मुद्दों पर टिप्पणी करते हुए 1984 की एक महत्वपूर्ण घटना का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि उस समय हिंदू समाज की सर्वपंचायत ने केवल तीन प्रमुख स्थानों—काशी विश्वनाथ, कृष्ण जन्मस्थान, और रामजन्मभूमि—की रक्षा की बात की थी, जबकि बाकी स्थानों पर अपना दावा वापस लिया जा सकता था। यह बयान उन्होंने कांग्रेस और मुस्लिम समाज के मुद्दे पर चर्चा करते हुए दिया।

'कांग्रेस मुस्लिम समाज का प्रवक्ता बन गई है'

दामोदर अग्रवाल ने कहा कि ऐतिहासिक तथ्यों को झुठलाया नहीं जा सकता और कांग्रेस ने खुद को मुस्लिम समाज का प्रवक्ता या रक्षक मान लिया है। इस पर उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या यह उचित है कि कांग्रेस ऐसे मुद्दों को राजनीतिक रूप से उठाए, जहां बहुसंख्यक समाज की भावनाएं आहत होती हैं।

 'अपना नाम मुस्लिम लीग कर ले'

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए दामोदर अग्रवाल ने कहा कि अगर कांग्रेस खुद को मुस्लिम समाज का प्रवक्ता मानती है, तो उसे अपना नाम मुस्लिम लीग रख लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वह काम करती है, जिसमें बहुसंख्यक समाज की भावनाओं को चोट पहुंचती है, और यह अजमेर शरीफ दरगाह का मामला भी न्यायाधीन है, जो इतिहास को झुठलाया नहीं जा सकता।

 'यह विवाद कोर्ट में है, राजनीति न करें'

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर शरीफ दरगाह के अंदर शिव मंदिर के मुद्दे पर कहा कि यह विवाद वर्तमान में कोर्ट में है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे इस मामले पर राजनीति न करें और कोर्ट के फैसले का पालन करें।

यह भी पढ़ें:Kota: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे की निर्माणाधीन टनल ढही, एक की मौत...साथी मजदूरों ने बचा लीं तीन जिंदगियां

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में जबरन धर्मांतरण के खिलाफ विधेयक पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत?

Tags :
Advice to Congress Change Name to Muslim LeagueAjmer Dargah Court Caseajmer sharif dargah controversyajmer sharif dargah newsBJP MP Damodar Agarwalअजमेर दरगाह कोर्ट मामलाअजमेर शरीफ दरगाहअजमेर शरीफ दरगाह विवादकांग्रेस मुस्लिम लीगदामोदर अग्रवाल कांग्रेस सलाहभाजपा सांसद दामोदर अग्रवालराजस्थान समाचार
Next Article