राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

नए जिले खत्म करने से आक्रोश...शाहपुरा में बाजार बंद, सांचौर में पूर्व मंत्री बोले- सलूम्बर जिला तो सांचौर क्यों नहीं ?

भजनलाल सरकार ने 9 नए जिले खत्म कर दिए हैं। जिसका शाहपुरा और सांचौर में विरोध हो रहा है।
01:12 PM Dec 29, 2024 IST | Rajasthan First

Rajasthan New District Controversy: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने गहलोत सरकार में बने 9 नए जिलों को खत्म कर दिया। (Rajasthan New District Controversy) मगर सरकार के इस फैसले का कई जगह विरोध हो रहा है। शाहपुरा का जिले का दर्जा वापस लेने के विरोध में आज शाहपुरा बंद है। इधर, सांचौर का जिले का दर्जा खत्म करने पर पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई ने सरकार पर सवाल उठाए हैं।

शाहपुरा में आज बाजार बंद

भजनलाल सरकार ने शाहपुरा से भी जिले का दर्जा छीन लिया है। इसके विरोध में आज शाहपुरा के बाजार बंद रहे।त्रिमूर्ति चौराहा और सदर बाजार पूरी तरह बंद रहे। जबकि कुछ हिस्सों में आंशिक बंद देखने को मिला। लोगों का कहना है कि लंबे समय से शाहपुरा को जिला बनाने की मांग चल रही थी, पूर्वर्ती गहलोत सरकार ने शाहपुरा को जिले का दर्जा दिया, मगर अब इसे फिर छीन लिया गया है। जिससे लोग नाराज हैं। बंद को देखते हुए SHO माया बैरवा के नेतृत्व में पुलिस टीम मुस्तैद नजर आई।

सांचौर में पूर्व मंत्री ने जताया आक्रोश

सांचौर से भी भजनलाल सरकार ने जिले का दर्जा वापस ले लिया है। इसके बाद पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई ने भजनलाल सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनता के साथ कुठाराघात किया है। जनहित में बनाए गए 9 जिलों और तीन संभागों को खत्म करने का भजनलाल सरकार का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार के इस फैसले से जनता में आक्रोश है।

ढाई लाख की आबादी में सलूम्बर जिला तो..?

पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई का कहना है कि सांचौर को भौगोलिक स्थिति के लिहाज से जिला बनाना बेहद जरुरी है। सांचौर का बड़ा क्षेत्रफल, दूर-दराज के गांवों की समस्याएं और अन्य क्षेत्रीय मुद्दे इसे जिला बनाए जाने की प्राथमिकता में रखते हैं। अच्छा होता सरकार और नए जिले घोषित करती। जिसमें भीनमाल भी होता। कांग्रेस इसके लिए मजबूती से लड़ाई जारी रखेगी। पूर्व मंत्री ने कहा कि 2011 की जनगणना के मुताबिक सांचौर में 10 लाख की आबादी है। मगर सरकार ने फिर भी सांचौर का जिले का दर्जा छीन लिया। जबकि डीग में 10 लाख, सलूम्बर में ढाई लाख की आबादी पर भी जिले का दर्जा बरकरार रखा, यह गलत है।

यह भी पढ़ें: अपने ही सरकार के फैसले के खिलाफ उतरे बीजेपी पदाधिकारी, मदन राठौड़ को भेजा इस्तीफा

यह भी पढ़ें: Kotputli: चेतना से अब कुछ ही फीट दूर रेस्क्यू टीम ! दावा- यह राजस्थान का सबसे मुश्किल रेस्क्यू ऑपरेशन

Tags :
Bhilwara newsNew District Cancellation RajasthanRajasthan New District ControversyRajasthan NewsSanchore NewsShahpura newsराजस्थान में नए जिलों पर विवादशाहपुरा में आज बाजार बंदसांचौर न्यूज
Next Article