• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Jodhpur: आबादी 10 लाख तो नया जिला बनाने पर विचार...! PHED मंत्री कन्हैयालाल चौधरी का बयान

राजस्थान में 9 जिले खत्म करने के फैसले पर PHED मंत्री कन्हैयालाल चौधरी का बयान आया है।
featured-img

Rajasthan New District Controversy: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने गहलोत सरकार में बने 9 नए जिले खत्म कर दिए हैं। (Rajasthan New District Controversy) सरकार के इस फैसले के खिलाफ जगह-जगह विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं। सियासी बयानबाजी भी चल रही है। इस बीच इस मामले में जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी का बड़ा बयान आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि अगर कोई क्षेत्र 10 लाख की आबादी का मापदंड पूरा करता है, तो सरकार उस पर विचार करेगी।

'आबादी 10 लाख तो नया जिला बनाने पर विचार'

राजस्थान सरकार की ओर से 9 नए जिलों को खत्म करने के फैसले पर सियासी घमासान मचा हुआ है। इस बीच PHED मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने बताया कि नए जिलों को खत्म करने का फैसला किस आधार पर हुआ। मंत्री कन्हैया लाल का कहना है कि देश में जिलों की औसतन जनसंख्या 20 लाख है। फिर भी हमने 10 लाख आबादी को आधार बनाकर रिव्यू किया। जिले में कम से कम सात तहसील और चार उपखंड हों और बाकी मापदंड पूरे हो रहे हों..उन जिलों को रखा गया है। पूरे देश में जिले बनाने का मापदंड 20 लाख की आबादी है। हम इसे 50% तक ही कर सकते हैं। अगर कहीं पर भी किसी का विरोध होता है तो वह बताएं कि आसपास का कौन सा क्षेत्र उनसे जोड़कर 10 लाख तक की आबादी को पूरा कर सकता है...सरकार उस पर जरूर विचार करेगी।

'...इसलिए घर तक नहीं पहुंच पाया जल'

PHED मंत्री कन्हैया लाल चौधरी आज जोधपुर दौरे पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में प्रदेश में पेयजल के लिए किए जा रहे सरकार के प्रयासों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के दौरान जल जीवन मिशन में घर-घर नल के कनेक्शन तो हो गए। मगर वाटर सोर्स और फिल्टर प्लांट नहीं बने, इस वजह से लोगों के घर तक जल नहीं पहुंच पाया। मंत्री का कहना है कि अब सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है। इस गर्मी में लोगों को परेशानी ना हो, इसलिए फरवरी तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।

जल जीवन मिशन पर क्या बोले PHED मंत्री?

PEHD मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार को लेकर कहा कि इस पर कार्रवाई चल रही है। कई बिलों को रोका गया है, इसके साथ ही कई अधिकारियों को नोटिस भी दिए गए हैं। हमारी पहली कोशिश बंद पड़े कार्यों को पूरा कराने की है। इसके अलावा विभाग में काफी पद भी रिक्त पड़े हैं, सरकार इन पदों को भरने की कवायद भी कर रही है। उन्होंने कोटपूतली में तीन साल की बच्ची के बोरवेल में गिरने पर भी दुख जताया। उन्होंने कहा कि CM ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है, ईश्वर से प्रार्थना है बच्ची जल्द सकुशल बाहर आ जाए।

यह भी पढ़ें: Banswara: 'बांसवाड़ा से संभाग का दर्जा छीनना आदिवासी समाज से अन्याय' BAP-कांग्रेस ने जताया विरोध

यह भी पढ़ें: "सीएम के सामने BJP विधायकों का फूटा गुस्सा!" दिलावर-नागर पर गंभीर आरोप, जानिए पूरी कहानी!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो