राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

सुबह के आंकड़े भाजपा के पक्ष में थे लेकिन दिन चढ़ता गया और BJP के अरमान पर फिर गया 'पानी'

Rajasthan Lok Sabha Election Result: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तमाम एग्जिट पोल धराशायी हो गए। बीजेपी जिस 400 पार के नारे के साथ मैदान में उतरी थी वो बिल्कुल नहीं चला। देशभर में NDA 300 सीटों के आंकड़ें को...
04:33 PM Jun 04, 2024 IST | Surya Soni

Rajasthan Lok Sabha Election Result: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तमाम एग्जिट पोल धराशायी हो गए। बीजेपी जिस 400 पार के नारे के साथ मैदान में उतरी थी वो बिल्कुल नहीं चला। देशभर में NDA 300 सीटों के आंकड़ें को छूती भी नज़र नहीं आ रही है।

भाजपा (Rajasthan Lok Sabha Election Result) को सबसे ज्यादा नुकसान उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बंगाल, महाराष्ट्र और राजस्थान में उठाना पड़ा है। राजस्थान में पिछले दो चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ करने वाली भाजपा ने इस बार भी मिशन 25 का नारा दिया। राजस्थान में कांग्रेस ने दमदार वापसी करते हुए कई सीटों जीत दर्ज करते हुए बीजेपी के मिशन को फेल कर दिया।

भाजपा के पक्ष में थे सुबह के आंकड़े:

बता दें सुबह आठ बजे जब मतगणना शुरू हुई तो आंकड़ें बीजेपी के पक्ष में नज़र आ रहे थे। भाजपा करीब 20 सीटों पर लीड कर रही थी। जबकि कांग्रेस को सिर्फ 2-3 सीटों पर आगे चल रही थी। एग्जिट पोल के बाद से भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा था।

सुबह से ही शुरूआती रुझान के बाद बीजेपी कार्यालय पर हलचल बढ़ गई थी। बीजेपी को करीब 20 से ज्यादा सीटों पर जीत का अनुमान था। जब परिणाम धीरे-धीरे आगे बढ़े तो बीजेपी की टेंशन बढ़ने लगी।

BJP के अरमान पर फिर गया 'पानी'

हाल ही में विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाली भाजपा पार्टी को लोकसभा चुनाव 2024 में जबरदस्त नुकसान उठाना पड़ा है। बीजेपी को राजस्थान में तगड़ा नुकसान हुआ है। प्रदेश में 25 सीटें जीतने का दम भरने वाले बीजेपी नेताओं के अरमानों पर पानी फिर गया। समाचार लिखे जाने तक भाजपा ने राजस्थान की कुछ सीटों पर जीत दर्ज की है। उसे राजस्थान में करीब 11 सीटों का बड़ा नुकसान होता दिखाई दे रहा है।

सीएम के गृह जिले में पिछड़ी भाजपा:

राजस्थान में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। सीएम के गृह जिले भरतपुर में बीजेपी पिछड़ गई है। फिलहाल इस सीट से कांग्रेस की संजना जाटव 54 हजार वोटों से आगे चल रही है। भरतपुर सीट से बीजेपी ने रामस्वरूप कोली को प्रत्याशी बनाया है। बता दें संजना जाटव को सचिन पायलट का बेहद करीबी माना जाता है। अगर इस सीट से बीजेपी को हार मिलती है तो इसका सीएम भजनलाल शर्मा की प्रतिष्ठा का सवाल बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Loksabha Election Nagaur : नागौर में फिर हनुमान या ज्योति के पक्ष में रहेगा मतदान?

Tags :
Lok Sabha Election 2024Lok Sabha Election Results 2024Lok Sabha Election Results LiveRajasthan Election ResultRajasthan Election Results 2024Rajasthan Lok Sabha Election Results
Next Article